18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Gujarat news VIDEO: सड़कों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

गांधीनगर महानगरपालिका की 10 टीमों ने राजभवन से वैष्णोदेवी सर्कल तक सड़क के आसपास साफ-सफाई की

Google source verification

गांधीनगर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांधीनगर जिला प्रशासन, नेचर फर्स्ट संस्था तथा गांधीनगर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, जिसमें 10 टीमों ने राजभवन से वैष्णोदेवी सर्कल तक सड़क के आसपास साफ-सफाई की। स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक एकत्रीकरण कर जागरुकता का संदेश दिया।

गांधीनगर महानगरपालिका जे.एन.वाघेला ने कहा कि गांधीनगर को स्वच्छ और हरियाला बनाने के साथ-साथ प्लास्टिक बनाने में सभी को योगदान देना चाहिए। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और उसका उचित तरीके से निकाल करने की जिम्मेदारी यदि प्रत्येक व्यक्ति निभाएगा तो भावी पीढ़ी को हम सुंदर प्रकृति की सौगात दे सकेंगे।जबकि नेचर फर्स्ट के उपाध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री महेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि जब तक खुद को जोड़ेंगे नहीं तब तक किसी भी अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता।

इसके लिए प्रशासन, संस्थान या सेवाभावी व्यक्ति स्वच्छता करते रहेंगे तो स्थायी स्वच्छता जनभागीदारी के बगैर संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक जागरूक बने और कूड़े का योग्य तरीके से निपटारा करने के लिए अपना फर्ज निभाएगा। यदि कूड़ा इधर-उधर नहीं फेंकेंगे तो किसी भी संस्था को कूड़ा नहीं उठना पड़ेगा। इसी तरीके से स्वच्छता अभियान सफल और संभव होगा।