
राजकोट : घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुत्ते ने काटा
राजकोट. शहर के समीप गोंडल रोड पर शापर वेरावल में घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती किया है।
शापर वेरावल में शीतला मंदिर क समीप निवासी व उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मूल निवासी महम्मद शाबीर अंसारी का ढाई साल का पुत्र अरशद घर के बाहर खेल रहा था। उस समय कुत्ते के काटने के बाद पता लगने पर परिजन वहां पहुंचे।
अरशद को गंभीर हालत में राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल चौकी के स्टाफ ने इस संबंध में शापर थाने पर सूचना दी। लखनऊ का मूल निवासी महम्मद शाबीर अंसारी शापर वेरावल में रहकर एक कारखाने में मजदूरी करता है। उसके संतान में एक पुत्र व एक पुत्री है।
सूरत, वडोदरा में भी कर चुके हैं हमले
गौरतलब है कि हाल ही सूरत में भी कुत्तों के हमले किए जा चुके हैं। इसके अलावा वडोदरा, जामनगर, भावनगर में भी कुत्तों के हमलों में लोग और बच्चे जख्मी हो चुके हैं।
Published on:
25 Feb 2023 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
