
राजकोट : गोंडल के गृह उद्योग के साथ 80 लाख की धोखाधड़ी
राजकोट. जिले के गोंडल के गृह उद्योग के साथ 80 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला राजस्थान के उदयपुर निवासी व्यापारी पिता-पुत्र के खिलाफ गोंडल थाने में दर्ज किया गया है।
गोंडल में मोविया रोड पर स्थित एक गृह उद्योग के महा प्रबंधक गोंडल निवासी कनकसिंह गोहिल ने राजस्थान के उदयपुर निवासी व्यापारी पिता शांतिलाल माहेश्वरी व पुत्र जयंतीलाल माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।शिकायत के अनुसार गृह उद्योग की ओर से दो ब्रांडों के नाम पर धनिया, जीरा, मैथी, सौंफ, सरसों रायडो की खुली पैकिंग में बिक्री की जाती है। 24 साल से अधिक पुराने गृह उद्योग के मालिक विजय रैयाणी व भाई हितेश हैं। दोनों की देखरेख में महा प्रबंधक गोहिल सामान खरीदने और बेचने का काम संभालते हैं।
उदयपुर के व्यापारी शांतिलाल वर्षों से इस गृह उद्योग से सामान खरीदते थे और कमीशन पर बेचते थे। नियमित भुगतान व लेनदेन करने के कारण उनकी अच्छी साख थी। 2021 में शांतिलाल ने फोन किया और कहा कि पुत्र जयंतीलाल भी अब राजस्थान में मसाले बेचने का काम करना चाहता है।2021 में जयंतीलाल ने गोंडल पहुंचकर मालिक रैयाणी बंधुओं व महा प्रबंधक गोहिल से मुलाकात की। सामान खरीदने के लिए बातचीत के बाद चार माह तक सामान खरीदकर भुगतान भी किया गया। उसके बाद जयंतीलाल ने कहा कि उदयपुर में पत्नी अल्पना माहेश्वरी के नाम से नई पेढ़ी शुरू की है, अब इसी फर्म के नाम से बिक्री करेगा।
नई पेढ़ी के नाम से लेन-देन शुरू किया गया। गोंडल से ट्रांसपोर्ट के जरिए और उदयपुर से आने वाले वाहन से भी सामान भेजा जाता था। 15-20 दिनों के भीतर भुगतान प्राप्त होता था। लगभग एक वर्ष तक लेन-देन सुचारू रूप से चलता रहा। पिछला भुगतान करनेे का आश्वासन देकर 12 मई 2022 को 26.83 लाख रुपए का सामान खरीदा गया।2 जून 2022 तक छह बार में 1,12,81,989 रुपए के सामान का ऑर्डर दिया गया। भुगतान राशि अधिक होने के कारण गोंडल के गृह उद्योग के मालिकों ने जयंतीलाल के पिता शांतिलाल से बात की। शांतिलाल ने भुगतान की जिम्मेदारी मानते हुए विश्वास दिलाया और सामान भेजने के लिए कहा। समय पर भुगतान प्राप्त न होने पर उगाही की गई।
इस कारण 5 सितंबर 2022 तक अलग-अलग समय पर 32 लाख रुपए चुकाए गए। उसके बाद अचानक सामान खरीदना बंद कर दिया गया। भुगतान प्राप्त नहीं होने पर बार-बार कॉल और व्हाट्सएप से मैसेज भेजे गए। फिर भी भुगतान नहीं मिला और व्यवस्था होने पर भुगतान करने का वादा किया गया। इसलिए करीब 80,81,989 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया गया है।
Published on:
10 Aug 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
