केन्द्र सरकार ने अभी कुछ समय पहले अफोर्डेबल मेडिसन एंड रिलायबल इम्प्लांट और ट्रीटमेंट (एएमआरआईटी) यानी अमृत योजना शुरू की है। इसके तहत एम्स में नया फार्मा स्टोर खोला जाएगा। यहां कैंसर और हृदय के मरीजों के लिए खास प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कैंसर में कीमोथेरेपी के लिए इस्तेमाल होने वाली जो दवाइयां व इंजेक्शन सस्ते में मिलेंगे। एम्स के कारण हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो सर्जरी आदि संबंधित बीमारियों का मुश्किल इलाज भी संभव हो पाएगा। इसके अलावा अस्पताल संलग्न मेडिकल कॉलेज में सौ सीट आवंटित किया जाएगा। इससे गुजरात के मेधावी विद्यार्थियों को फायदा होगा।