25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Manson News : बारिश से भीगा राजकोट, सड़कों पर बहा पानी

बारिश से खुशनूमा हुआ मौसम के साथ सड़कों पर जल-जमाव का नजारा भी देखने को मिला

less than 1 minute read
Google source verification
rajkot_barish.jpg

राजकोट. मानसून की आहट के साथ शनिवार शाम राजकोट शहर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। बारिश से खुशनूमा हुआ मौसम के साथ सड़कों पर जल-जमाव का नजारा भी देखने को मिला। निचले क्षेत्रों में जहां पानी भर गया वहीं लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान लोगों ने मौसम में आए इस बदलाव से राहत की सांस लिए। वहीं शनिवार को जूनागढ़ में भी मौसम की पहली बारिश दर्ज की गई। शहर के गर्मी से बेचैन लोगों को राहत मिली वहीं सड़कों पर उड़ रही धूल शांत हो गई। वातावरण में मिट्टी की सोंधी खुशबू फैल गई। पहली बारिश के कारण पेड़-पौधे की पानी से धुलाई हो गई जिससे वे साफ लगने लगे वहीं चारों ओर ठंडक भरा वातावरण निर्मित हो गया। पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी के कारण मनुष्य समेत पेड़-पौधे और पशु-पक्षी भी व्याकुल हो गए थे। बारिश होने से चारों ओर खुशगवार मौसम हो गया।

किसानों की समस्याओं पर की चर्चा
मेहसाणा. गुजरात किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले का दौरा किया, और यहां के मुख्य किसान अग्रणी लोगों के साथ बैठक कर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की।
बैठक में किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की सबसे बड़ी और विकट समस्या जमीन की माप करने को लेकर है। इसके अलावा पानी, सिंचाई किसानों की सहायता और फसल बीमा की मांग को लेकर सरकार के साथ काफी दिनों से चर्चा की जा रही है। गुजरात किसान संघर्ष समिति के साथ गुजरात के 78 किसान संगठनों की ओर से इस दिशा में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आगामी 18 जून को किसान संगठनों की एक बैठक अहमदाबाद में होगी।