22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajya Sabha Elections: गुजरात में पूर्व दिग्गज कांग्रेसी से ही कांग्रेस प्रत्याशियों को मिल रही है चुनौती

Rajya Sabha Elections, Gujarat, Narhari Amin, BJP, congress

less than 1 minute read
Google source verification
Rajya Sabha Elections:  गुजरात में पूर्व दिग्गज कांग्रेसी से ही कांग्रेस प्रत्याशियों को मिल रही है चुनौती

Rajya Sabha Elections: गुजरात में पूर्व दिग्गज कांग्रेसी से ही कांग्रेस प्रत्याशियों को मिल रही है चुनौती

अहमदाबाद. कभी राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री पद पर आरूढ़ रहे और वर्षों तक कांग्रेस के नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके नरहरि अमीन राज्यसभा चुनाव के लिए इस बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी हैं। गत मार्च महीने में राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दो प्रत्याशियों की घोषणा थी, लेकिन तीसरे उम्मीदवार के रूप में 65 वर्षीय अमीन के नाम की घोषणा होने के बाद पांच कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और इसके बाद तीन और विधायकों ने इस्तीफा दिया।
70 के दशक के मध्य में गुजरात में नवनिर्माण आंदोलन के मार्फत युवा नेता के रूप में उभरे अमीन अहमदाबाद की साबरमती सीट से वर्ष 1990 में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीतकर चिमन भाई पटेल के मातहत उपमुख्यमंत्री बने थे। हालांकि उन्हें अंतिम बार वर्ष 2001 के विधानसभा उपचुनाव में जीत मिली थी। कांग्रेस के टिकट पर 4 विधानसभा चुनाव हारने के बाद वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया और वे भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

2017 के चुनाव में भी पूर्व कांग्रेसी को उतारा था मैदान में

वर्ष 2017 के राज्य सभा चुनाव में भी पार्टी ने तीसरे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले बलवंत सिंह राजपूत को मैदान में उतारा था। हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की जीत हुई थी वहींं राजपूत को हार का सामना करना पड़ा था।