
'Ramnath Mahadev Temple will become a journey of Saurashtra'
राजकोट।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि श्री रामनाथ महादेव मंदिर सौराष्ट्र का भव्य यात्राधाम बनेगा। इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए राज्य सरकार ने गुजरात पवित्र विकास बोर्ड की ओर से ४.९२ करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
वे गुरुवार को मंदिर के जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजी नदी के शुद्धीकरण का कार्य शुरू किया गया है। राजकोट की पानी की समस्या का स्थायी निराकरण किया है। नर्मदा के पानी को आजी डेम के साथ जोडऩे से आजी डेम कभी खाली नहीं रहेगा। उन्होंने लोगों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने दर्शन करके श्री रामनाथ महादेव की संध्या आरती में भाग लिया। इस मौके पर महापौर डॉ. जैमन उपाध्याय, गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजूभाई ध्रुव, विधायक गोविंदभाई पटेल, भानुबेन बाबरिया आदि उपस्थित रहे।
स्वामी नारायण मंदिर में की आरती : राजकोट के कालावाड रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर में दीपावली पर आयोजित चौपड़ा पूजन में मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। साथ ही उन्होंने भगवान की आरती की। इस मौके पर मंदिर के कोठारी ब्रह्मतीर्थ स्वामी व अपूर्वमुनि स्वामी ने दीपोत्सव पर्व की महिमा बताई।
आशापुरा माता के चरणों में लगाई धोक
कच्छ की सरहद पर जवानों के साथ दीपावली पर्व मनाने के लिए एक दिवसीय कच्छ प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास का प्रारंभ आशापुराधाम माता के मढ़ में मां के चरणों में धोक लगाकर किया। उन्होंने गुजरात की शांति, समृद्धि व सुरक्षा के लिए माताजी की पूजा-अर्चन में सपरिवार ने भाग लिया। प्रारंभ में जागीर अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह राजा बावा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उप मुख्यमंत्री ने दी नूतन वर्ष की शुभकामनाएं : महेसाणा. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उप मुख्यमंक्षी दीपावली व नूतन वर्ष मनाने के लिए महेसाणा एवं कड़ी में पहुंचे।
26.41 लाख के हीरे लेकर दलाल फरार
कमीशन पर हीरे बेचने का झांसा देकर कतारगाम के एक व्यापारी से 26.41 लाख रुपए के हीरे ले जाने के बाद दलाल फरार हो गया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
कतारगाम में स्वर्ग रेजिडेंसी निवासी वल्लभ शामजी इटालिया की शिकायत के मुताबिक वह पुत्र पीयूष इटालिया के साथ इटालिया ब्रदर्स के नाम से वस्तादेवड़ी रोड पर नंदु डोशी की वाड़ी में हीरों का व्यापार करता है। पिछली 22 सितम्बर को कामरेज तहसील के खोलवड़ में स्टार मनोरथ अपार्टमेंट निवासी हीरा दलाल रमेश भीखा भाखर कमीशन पर हीरे बेचने का बात कर पिता-पुत्र से 26,41,830 रुपए के 125.14 कैरेट पॉलिश्ड हीरे लेकर फरार हो गया। एक महीने तक उसकी खोज करने और लौटने की राह देखने के बाद 21 अक्टूबर को वल्लभ इटालिया ने कतारगाम थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
मनपा का फर्जी फेसबुक पेज बनाया, मामला दर्ज : सूरत. सूरत मनपा के एप्लिकेशन लोगो की कॉपी कर किसी ने मनपा के नाम का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर गलत जानकारियां अपलोड कर दीं। मामला सामने आने के बाद मनपा की ओर से अज्ञात युवक के खिलाफ लालगेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
Published on:
23 Oct 2017 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
