
सौनी योजना से रणजीत सागर डेम लबालब
जामनगर. शहर के लोगों को पीने की पानी की आपूर्ति करने वाले रणजीतसागर डेम को सौनी योजना के पानी से लबालब भर दिया गया है। इससे किसानों में भी खुशी का माहौल है। डेम के भरने के बाद पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके चलते शहर के आगे चेक डेम भी पूरी तरह से भर गया है। इसका लाभ किसानों को मिलना तय है।
रणजीत सागर डेम में इस वर्ष पूरी तरह से सूख गया था। अब सौनी योजना के तहत डेम में नौ फीट पानी आ गया है।डेम के लबालब होने से वहां से पानी की लिफ्टिंग शुरू हो गई है। शहरीजनों के लिए फिलहाल एक महीने तक के लिए पीने का पानी एकत्र हो गया है। दूसरी ओर रणजीत सागर डेम के उपरी गांवों के किसानों को भी इससे बहुत लाभ हुआ है। रणजीतसागर डेम को भरने के लिए पाइप लाइन के बदले नदी में पानी छोड़ा गया। पाइप लाइन से डेम को पानी से भरने में एक सप्ताह से दस दिन का समय लगता है। इस लिए नदी और चेक डेमों में पानी छोड़ा गया और वहां से पानी सीधे रणजीत सागर डेम में आ गया। इससे चेक डेमों से किसान भी फसलों की सिचाई के लिए पानी ले सकते हैं। जामनगर वासियों को आने वाले दिनों में भी पानी की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए आजी-3 डेम को पहले ही पानी से भरा जा चुका है। जरूरत पडऩे पर वहां से तुरंत पानी छोड़ा जाएगा। इतना तय हो गया है कि शहरवासियों को मानसून से पूर्व पानी की कोई किल्लत नहीं होगी।
Published on:
02 Apr 2019 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
