
Ranji Trophy: जयदेव उनडकट ने बनाया रिकॉर्ड, रणजी मैच की पहली ओवर में ली हैट्रिक
सौराष्ट्र के रणजी कप्तान जयदेव उनडकट ने मंगलवार को तब इतिहास दर्ज कर दिया जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच में पहली ओवर में ही हैट्रिक चटकाई।
राजकोट के पास खंढेरी स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 31 वर्षीय उनडकट ने यह कारनामा कर दिखाया। दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज उनडकट ने पहली ओवर की तीसरी, चौथी व पांचवी गेंद पर क्रमश: ध्रुव शोरे, वैभव रावल व कप्तान यश धुल का विकेट उड़ाकर हैट्रिक ली। दिल्ली की पहली पारी के पांच गेंदों में 3 विकेट खोकर शून्य रन थे।
12 वर्ष बाद भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले उनडकट ने अपने दूसरे ओवर में जोंटी सिंधू और ललित यादव के दो और विकेट लेकर दिल्ली का स्कोर 5 विकेट खोकर 4 रन कर दिया।
पोरबंदर में जन्मे इस क्रिकेटर का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21वीं बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किया। एक वक्त उनकी गेंदबाजी का विश्लेषण 2 ओवर में बिना कोई मैडन के 5 रन देकर 5 विकेट रहा।
इसके बाद उन्होंने लक्ष्य थरेजा, शिवांक वशिष्ठ और कुलदीप यादव को आउटकर दिल्ली की पहली पारी में कुल 8 विकेट चटकाए जिनमें से पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उनडकट ने हाल ही में बंगलादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला। इस खिलाड़ी का ड्रीम रन पिछले महीने से जारी है। पिछले महीने अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पिछले तीन रणजी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन
उनडकट ने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता में पिछले कुछ वर्षों से अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा है। 2018-19 के सीजन में उन्होंने 8 मैच में 39 विकेट, 2019-20 के 10 सीजन में 67 और 2021-22 के 3 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं।
इरफान पठाण के नाम टेस्ट में रिकॉर्ड
उधर गुजरात के ही एक और मध्यम तेज गेंदबाज इरफान पठाण के नाम भी एक टेस्ट क्रिकेट में ऐसा ही रिकॉर्ड है। वडोदरा के पठाण ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में पहले ओवर में ही हैट्रिक ली थी।
दिल्ली की पारी 133 पर ढेर, सौराष्ट्र के 132 रन
उधर पहले दिन का खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दिल्ली की पहली पारी के 133 रनों के जवाब में 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे। दिल्ली के 7 विकेट सिर्फ 10 रन के कुल स्कोर पर गिर गए थे।
सौराष्ट्र की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई नाबाद 72 और चिराग जानी 24 बनाकर खेल रहे थे।
जयदेव उनडकट ने रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। वे लगातार बढिय़ा प्रदर्शन कर रहे हंैं। इसलिए वे पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुने गए। वे भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
हिमांशु शाह, सचिव, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए)
Published on:
03 Jan 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
