16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Jagannath Rath Yatra : दाहोद के रणछोड़ राय मंदिर से निकली रथ यात्रा, झांकियों ने चौंकाया

सुबह 9 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई।

2 min read
Google source verification
Gujarat Gagannath Rath Yatra : दाहोद के रणछोड़ राय मंदिर से निकली रथ यात्रा, झांकियों ने चौंकाया

Gujarat Gagannath Rath Yatra : दाहोद के रणछोड़ राय मंदिर से निकली रथ यात्रा, झांकियों ने चौंकाया

दाहोद. दाहोद शहर के हनुमान बाजार स्थित रणछोडऱाय मंदिर Ranchorrai Mandir से सुबह 9 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा Jagannath Rath Yatra निकाली गई। सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने पहिंद विधि की। इसके बाद यात्रा रवाना हुई। यात्रा दाहोद के मार्केट, पडाव, सरदार चौक, नेताजी बाजार, दौलतगंज बाजार होकर सोनवाड मामा के घर विश्राम के लिए रुकी। इसके बाद वापस डेढ़ बजे निकली।

दाहोद के गोविंदनगर, एमजी रोड से तालाब होकर माणेक चौक वाले रास्ते से वापस रणछोड़ राय मंदिर पहुंची। दाहोद जिले के लींबडी, सिंगवड और झालोद में रथ यात्रा निकली। बारिश के बीच भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। इस अवसर पर विधायक बचु खाबड, जिला कलक्टर हर्षित गोसावी, जिला पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा, डीडीओ नेहाकुमारी समेेत भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बूंदा-बांदी के बाद उमस भरे वातावरण में भी उत्साह की कमी नहीं
भिलोडा. अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूम-धाम से निकाली गई। भगवान बालकदास के निज मंदिर से 40वीं यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भजन-मंडलियों, अखाड़े, बैंड-बाजों के साथ निकली शोभा यात्रा का जगह-जगह विभिन्न धर्मावलंबियों ने स्वागत किया। शामलाजी मंदिर परिसर में रथ यात्रा के निकलने ने श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बनता था। धनसुरा में जगत के नाथ के साथ भजन-कीर्तन मंडलियों की भक्ति गीत समां बांधता रहा। बायड में सुंदरपुरा से निकली रथ यात्रा में भीड़ उमड़ी। जिला प्रशासन ने हर जगह चाक-चौबंद व्यवस्था की थी, जिससे रथ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रही। पूरे अरवल्ली जिले में हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की...का जय घोष होता रहा। यात्रा के दौरान सामाजिक संस्थाओं की ओर से नींबू-शरबत, चाय, पानी, नाश्ता, ग्लूकोज, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। मोडासा शहर के बालकदास मंदिर से निकलने वाली रथ यात्रा का दर्शन करने अरवल्ली जिला कलक्टर डॉ नरेन्द्र कुमार मीणा पहुंचे। यहां उन्होंने रथ खींच कर यात्रा की शुरुआत कराई। रथ यात्रा पहले मंदिर परिसर में घूमी।

चांदी के रथ में निकले जगत के पालनहार
शामलाजी. आषाढी दूज पर अरवल्ली जिले के शामलाजी में भगवान जगन्नाथ चांदी के रथ में सवार होकर निकले। उनकी एक झलक को आतुर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर में रथ को घुमाया गया। मंदिर के पुजारी परेश ने पूजा विधि पूरी की। इसके बाद भगवान जगन्नाथ को चांदी के रथ में विराजित किया गया।

बैंड-बाजों और धूम-धमाके के साथ रथ को प्रस्थाना कराया गया। इस दौरान भजन मंडलियों ने भक्तिमय भजनों से समां बांधा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अंकुरित मूंग, जामुन और आम का प्रसाद वितरित किया गया। पूरी रथयात्रा के दौरान शांति व्यवस्था पर खास नजर रखी गई। शामलाजी थाने के पीएसआई बी एच चौहाण समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गश्त पर रहे।