
राठौड़ व नागर ने राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लिए किया प्रोत्साहित
अहमदाबाद. गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में राजस्थान के उद्योग सह वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ व ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात की।राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्रियों ने उद्यमियों और निवेशकों के साथ बैठक के दौरान राजस्थान में निवेश के दृष्टिगत व्यापक विचार विमर्श किया और निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
राठौड़ ने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के चलते गुजरात का सकल घरेलु उत्पाद 8 फीसदी से ज्यादा है और देश के विकास में गुजरात महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं लेकिन पांच साल तक सत्ता में रहने के बावजूद पिछली सरकार कमजोर नेतृत्व के कारण कुछ नहीं कर सकी।
गांधीनगर में उद्यमियों और निवेशकों के साथ बैठक में समस्याओं की जानकारी ली है, अन्य उद्यमियों के साथ भी बैठकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।राठौड़ ने कहा कि आगामी 6 महीनों में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की तर्ज पर राजस्थान में भी निवेश बढ़ाने के लिए समिट का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मजबूत नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छूकर निश्चित ही लोक कल्याण का नया अध्याय लिखेगा।
Published on:
11 Jan 2024 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
