
Ahmedabad : रेड क्रॉस राज्य भर में राहत दर पर करेगा डेन्टल क्लीनिक की शुरूआत
Ahmedabad. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी Indian Red Cross Society की गुजरात शाखा Gujarat branch की ओर से राज्य में राहत दर पर दंत रोगों का उपचार दिया जाएगा। शहर के वाडज स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कैंपस में सोमवार से डेंटल क्लीनिक शुरू किया गया है। आगामी दिनों में जिला स्तर पर इस तरह के क्लीनिक शुरू किए जाएंगे।गुजरात राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अजय पटेल के अनुसार अहमदाबाद शहर जूनावाडज इलाके में आधुनिक सुविधाओं से युक्त डेंटल क्लीनिक शुरू कर दिया गया है। उनके अनुसार निजी क्लीनिक की तुलना में आधी से भी कम कीमत में उपचार मुहैया करवाया जाएगा। दंत रोगों के सभी तरह के उपचार इन क्लीनिक्स में उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनके अनुसार अहमदाबाद समेत सभी क्लनिक्स में अनुभवी चिकित्सक सेवा देंगे। क्लीनिक की ओपीडी शुल्क 50 रुपए रखी गई है जबकि निजी अस्पतालों में यह चार गुना से भी अधिक हो सकती है। अन्य उपचार का खर्च भी आधे से कम कीमत में होगा। आगामी दिनों में राज्य के सभी 33 जिलों में एक-एक क्लीनिक शुरू होंगे। उनके अनुसार यदि अहमदाबाद के जूना वाडज में ओपीडी ज्यादा होगी तो अन्य जगह पर भी क्लीनिक शुरू करने की योजना है।
Published on:
29 May 2023 10:01 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
