17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: चंडोला तालाब क्षेत्र से धार्मिक निर्माण भी हटाए

मलबे को हटाने का काम भी शुरू, स्लग:: अतिक्रमण अभियान का दूसरा चरण

2 min read
Google source verification

चंडोला तालाब के आसपास से हटाए गए निर्माण

अवैध रूप से घुसपैठ कर बांग्लादेशियों की शरणगाह बने चंडोला तालाब के आसपास अतिक्रमण अभियान के दूसरे चरण के दूसरे दिन बुधवार को भी अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई जारी रही। इसके तहत कॉमर्शियल इमारतों के अलावा कुछ धार्मिक निर्माणों को भी हटाया गया।शहर में सबसे बड़े चंडोला तालाब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच महानगरपालिका की ओर से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एक ही दिन में इस इलाके से 8500 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया था। इनमें कच्चे पक्के निर्माणों में आवास और कॉमर्शियल इकाइयां शामिल हैं। इन निर्माणों के ढहाए जाने से लगभग ढाई लाख वर्ग मीटर जमीन को खाली करवाया गया। ढहाए जाने के बाद अब मलबे के निराकरण भी किया जाने लगा है।

मंगलवार को अतिक्रमण अभियान में महानगरपालिका की सात जोनों से अधिकारी और कर्मचारियों की 50 टीम बनाईं गईं। निर्माणों को ढहाने के लिए 50 बुलडोजर चले। साथ ही शहर से लगभग तीन हजार सुरक्षा कर्मी भी यहां तैनात रहे। अब इस जगहों पर अतिक्रमण न हों इसके लिए भी उपाय किए जा रहे हैं। तालाब की चारदीवारी की जा रही है।

विकास की बनाई है योजना

उल्लेखनीय है कि मनपा ने 27.53 करोड़ रुपए की लागत से चंडोला तालाब का विकास करने की योजना बनाई है। इसमें ईवेंट शैड, वाकिंग एरिया व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करने की योजना पर काम किया जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद 29 अप्रेल से एक मई के बीच यहां पहले चरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया था। उस दौरान डेढ़ लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को खाली करवाया गया था।

2010 से पहले रहने वालों को मिलेंगे आवास

मनपा की स्टेंडिंग कमेटी में निर्णय लिया गया था कि इस जगह पर वर्ष 2010 से पहले रहने वाले लोगों को को पु्ख्ता दस्तावेजों के आधार पर आवास दिए जाएंगे। इस योजना की शर्तों में 3.30 लाख रुपए व जरूरी दस्तावेज भी पेश करने होंगे।