राजकोट राजकोट में 10 वर्षीय एक बालिका की नाक में फंसे रबर के टुकड़े को निकाला गया। चौकादेने वाली बात यह है कि इस बालिका की नाक में यह टुकड़ा लगभग तीन माह से फंसा था जिसके असर से काफी परेशान थी। बालिका का परिवार राजस्थान के कांकरोली मूल है जो राजकोट में रहता है। राजकोट के कान-नाक-गला (ईएनटी) सर्जन डॉ. हिमांशु ठक्कर ने सर्जरी कर दूरबीन के माध्यम से इस टुकड़े को निकाला। डॉक्टर का कहना है कि इस रबर के कारण हो रहे संक्रमण से बच्चे की नाक से खून भी आने लगा था। इतना ही नहीं इस टुकड़े के कारण बच्ची की हालत गंभीर भी हो सकती थी। लेकिन डॉक्टर की सूझबूझ से नाक में रबर का टुकड़ा होने की पुष्टि हुई और उसे निकाल दिया गया। डॉक्टर ने हरेक मातापिता को सचेत रहने की जरूरत बताई है।