
बिजली की भट्ठी के स्थान पर नई गैस आधारित भट्ठी से होगा संचालित
मनगर. शहर में समाज सेवक दल संचालित आदर्श श्मशान में लोगों की सुविधा को देखते हुए नवीनीकरण करने का फैसला लिया गया है। इसमें बिजली की भट्ठी के स्थान पर नई गैस आधारित भट्ठी बनाई जाएर्गी। इससे बार-बार बिजली जाने के बाद भी लोगों को शवदाह में परेशानी नहीं होगी।
श्री समाज सेवक महावीर दल के ट्स्टी दर्शन ठक्कर ने बताया कि इसमें लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। अब यह श्मशान पूरी तरह से आधुनिक होगा। इसमें सामान्य वस्तुओं के नवीनीकरण के काम को तेजी से किया जा रहा है। इस श्मशान में अभी बिजली से चलने वाली दो भट्ठियां हैं। इसमें एक भट्ठी सुविधाओं के अभाव में बंद होने की कगार पर है। इस भट्ठी के नवीनीकरण में मामूली खर्च आ रहा है। थोड़े से रुपए खर्च करने पर यह भट्ठी काम करने लगेगी। अब इस स्थान पर पूरी तरह से गैस पर आधारित भट्ठी बनाई जा रही है। गैस से चलने वाली भट्ठियों के कार्यरत होने पर प्रदूषण में भी कमी होगी और बिजली की भी बचत होगी। इस भट्ठी को बनाने में ३० लाख रुपए का खर्च आएगा। वर्तमान में लोग अंतिम संस्कार मेंं लकड़ी के प्रयोग को ज्यादा महत्व देते हैं, इससे प्रदूषण में वृद्धि होती है। इसके अलावा श्मशान में जितनी भी प्रतिमा लगाई गई है, उनके स्थान पर फाइबर से बनी प्रतिमा लगाई जा रही है। जल्द ही यह श्मशान पूरी तरह से गैस संचालित हो जाएगा।
Published on:
09 Nov 2019 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
