
अहमदाबाद की बेटी गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर करेगी मार्च
गांधीनगर. बिरला बालिका विद्यापीठ का बैंड नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए तैयार है| इस बैंड में प्रति वर्ष 51 छात्राएं अपने कौशल का प्रदर्शन करती हैं। इस वर्ष छात्राएं भारत समेत फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। इस टीम में अहमदाबाद की भी एक बेटी औलिया अरुण शर्मा को शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है।
बालिका के पिता अरुण कुमार शर्मा के अनुसार उनकी बेटी औलिया शर्मा बालिका विद्यापीठ पिलानी, राजस्थान के विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। उसे गणतंत्र दिवस के समारोह में अपनी भागीदारी देने का मौका मिला है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है।|
बैंड की सभी छात्राएं अपने कोच कैप्टन सविता शर्मा व रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजकुमार के निर्देशन में विद्यालय की 51 छात्राएं 11 जनवरी से कर्तव्य पथ पर अभ्यासरत हैं | छात्राएं लगभग दिन में नौ घंटे की प्रैक्टिस कर 26 जनवरी को बैंड पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। ये बैंड पिछले 65 वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस पर परेड में भाग ले रहा है। अब तक बैंड छात्राओं की ओर से आर्मी चीफ, नेवल चीफ, चीफ ऑफ़ डिफेन्स सर्विसेज, वार मेमोरियल इत्यादि को अपनी प्रस्तुति बैंड डिस्प्ले कर चुकी हैं।
Published on:
20 Jan 2024 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
