
वडोदरा. शहर से १५ किलोमीटर दूर स्थित पोर के तीर्थधाम बळियादेव के मंदिर को नया लुक मिलेगा। करीब ५०० वर्ष प्राचीन इस बळियादेव मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए ५ करोड़ ६० लाख रुपए का खर्चा किया जाएगा। सौन्दर्यीकरण के इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।
जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के तहत मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य दो चरणों में पूरा होगा। प्रथम चरण का कार्य मार्च महीने के अंत में शुरू हो जाएगा और सिर्फ एक ही वर्ष में मंदिर की मरम्मत सहित का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
स्कंद पुराण में है बळियादेव मंदिर का उल्लेख
पौराणिक कथाओं के अनुसार पांडवों में से गदाधारी भीम के पौत्र बर्बरिक का जन्म हिडिंबा वन के रूप में पोर में हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से बर्बरिक ही बळियादेव के रूप में पूजे जाते हैं। पोर में स्थित बळियादेव मंदिर का उल्लेख स्कंद पुराण में देखने को मिलता है। इस मंदिर में रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को दर्शनार्थी उमड़ते हैं। बताया जाता है कि मंदिर में बळियादेव व शीतला माता की स्वयंभू प्रतिमाएं विराजमान हैं।
दान से चलता है प्रशासन
राज्य सरकार के अधीनस्थ पोर स्थित बळियादेव मंदिर का संचालन जिला प्रशासन की ओर से किया जाता है। मंदिर में दर्शनार्थियों की ओर से अर्पण किए जाने वाले दान-भेंट की राशि से मंदिर के विकास कार्य किए जाते हैं, जिसके भागरुप ५.६० करोड़ रुपए में पौराणिक इस मंदिर का सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। अहमदाबाद स्थित एआरजी क्रिएशन प्रा. लि. कम्पनी को मदिर का रिनोवेशन का कार्य सौंपा गया है।
डायरा में नोट उड़ाए!
वडोदरा. शहर के सुभानपुरा क्षेत्र में आयोजित लोक डायरा में दर्शकों ने खूब नोट उड़ाए। गरीब विद्यार्थियों की पढ़ाई में सहयोग करने के उद्देश्य से आयोजित लोक डायरा का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
जानकारी के अनुसार सुभानपुरा के समता क्षेत्र स्थित झांसी की रानी सर्कल पर शुक्रवार रात को लोक डायरे का आयोजन किया गया, जिसमें गायक जयमंत दवे, पीयू गढ़वी, मंगल राठौड़ व साहित्यकार नरेशदान गढ़वी ने डायरा प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान दर्शकों ने गायक कलाकारों पर खूब नोट उड़ाए।
Published on:
25 Feb 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
