
Gujarat: हाइवे-कैनालमैन के रूप में जाने जाते हैं ये पूर्व अधिकारी, बने गुजरात के सीएम का सलाहकार
Ex IAS officer S S Rathore appointed as Advisor to Gujarat CM
देश के पूर्व वित्त व राजस्व सचिव डॉ हसमुख अढिया को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्व अधिकारी एस. एस. राठौड़ सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।
गुजरात इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी रह चुके राठौड ने राज्य सरकार में सडक़ एवं भवन विभाग तथा जल संसाधन विभाग में सचिव के रूप में कार्य किया। वे वर्ष 2014 में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
वर्ष 2018 में पद्मश्री से सम्मानित हो चुके राठौड़ ने पांच साल तक सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। उन्हें गुजरात के प्रमुख राजमार्गों को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने बिल्ड, ऑपरेट एण्ड ट्रांसफऱ (बीओटी) सडक़ विकास मॉडल पेश किया, जो भारत में इस प्रकार का प्रथम मॉडल है। राठौड़ गुजरात के ‘हाईवे तथा कैनालमैन’ के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। वे इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स, इंडिया तथा इंडियन रोड कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा वल्र्ड फ़ेडरेशन ऑफ़ इंजीनियरिंग ऑर्गनाइज़ेशन के उपाध्यक्ष हैं। जुलाई 2019 से वे गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
वे सडक़ निर्माण, नागरिक उड्डयन, मेट्रो रेल परियोजनाओं व रेलवे, जल संसाधन, नर्मदा और कल्पसर में नीति संबंधी निगरानी और नीति संबंधी कार्य के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। दोनों का कार्यकाल मुख्यमंत्री के कार्यकाल या अगले आदेश, इनमें से जो भी पहले हो, तब तक रहेगा।
Updated on:
27 Dec 2022 10:51 pm
Published on:
27 Dec 2022 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
