
Gujarat: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मोस्ट वांटेड आरोपियों पर दो-दो लाख का इनाम
Ahmedabad. गुजरात की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले अहमदाबाद शहर में एक के बाद एक 20 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके कर 56 लोगों की हत्या करने वाले मोस्ट वांटेड आरोपियों के सिर पर गुजरात पुलिस ने दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इस आतंकी घटना में 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। अहमदाबाद की तरह ही सूरत में भी आतंकियों ने 15 जगहों पर 29 बम प्लांट किए थे। सूरत को भी दहलाने की साजिश रची थी, लेकिन बम नहीं फटे और गुजरात पुलिस ने उन्हें खोज कर निष्क्रिय कर दिया था। जिससे कई लोगों की जान बच गई।
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुई इस आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य चार आरोपी 14 साल बाद भी वांछित हैं। इन मोस्ट वांटेड आरोपियों में कर्नाटक के उत्तर कन्नड जिले के टेन्गीना गुन्डी भटकल गांव का मूल निवासी रियाज भटकल उर्फ छोटाभाई, महाराष्ट्र के पूणे के मीठानगर कोंढवा मूल निवासी मोहसिन इस्माइल चौधरी, पश्चिम बंगाल कोलकाता का मूल निवासी आमिर रजाखान और केरल के मल्लपुरम जिले के परपनान्गडी चट्टीपडी निवासी उमर फारुख उर्फ उमर उल फारुख शामिल हैं। इसमें से आमिर रजा के फिलहाल पाकिस्तान में छिपे होने की खबर है। रियाज भटकल के भी पाकिस्तान में होने की खबर है।
गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया ने इन चारों ही आरोपियों का पता बताने वाले, इनके बारे में सूचना देने वाले व इन्हें पकडऩे में मददरूप होने वाले को हर आरोपी पर दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इन वांछित आरोपियों की जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। ये चारों ही आरोपी 14 साल से पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
गुजरात पुलिस ने 19 दिनों में ही किया था पर्दाफाश
अहमदाबाद को सिलसिलेवार बम धमाके कर दहलाने वाले आरोपियों के गिरोह का गुजरात पुलिस ने घटना के 19 दिनों में ही पर्दाफाश किया था। गुजरात पुलिस ने बम धमाके करने वाले आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के पूरे रैकेट को चिन्हित कर आरोपियों को पकड़ा। इनका नेटवर्क तोडऩे का काम किया था। जांच में सामने आया कि इन्होंने अहमदाबाद में ही नहीं बल्कि जयपुर, दिल्ली, बेंगलोर, हैदराबाद सहित अन्य शहरों में भी आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था। कई शहरों में वारदात को अंजाम देने वाले थे।
49 आरोपी दोषी, 38 को फांसी, 11 को आजीवन कारावास
गुजरात पुलिस की ओर से दिन रात एक करके इस आतंकी घटना के आरोप में लिप्त 77 आरोपियों को पकड़ा गया। इसमें से 49 आरोपियों को विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। जिसमें से 38 को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
रियाज, मोहसिन, आमिर विरुद्ध जारी है रेड कॉर्नर नोटिस
रियाज भटकल, मोहसिन चौधरी, आमिर रजा के विरुद्ध भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने, जेहादी प्रवृत्ति करने के चलते रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है। एनआईए की ओर से इन आरोपियों के विरुद्ध रेड कॉर्नर की कार्रवाई की गई है।
Published on:
18 Dec 2022 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
