25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइंस सिटी में रोबोट पूछेगा- चाय या कॉफी!, ऑर्डर देने पर बनाकर परोसेगा भी व्यंजन

१२० करोड़ के खर्च से देश की पहली रोबोटिक गैलरी एवं रोबोम्यूजिम तैयार किया जा रहा है अहमदाबाद में, गैलरी के लिए तैयार किए रोबो वेटर का साइंससिटी में निर्दशन

2 min read
Google source verification
Gujarat science city Robotic gallary

गुजरात साइंस सिटी में आगामी साल आपके पहुंचने पर रोबोट आपके पास आकर पूछेगा कि 'आप क्या लेना पसंद करेंगे। चाय या कॉफी।' आपके हाथ में मेन्यू देगा और आप जो भी चाय, कॉफी, समोसा, सेन्डविच व अन्य व्यंजन का ऑर्डर देंगे। उस व्यंजन को बनाकर आपको परोसेगा भी। रोबोट आपसे हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती भाषा में भी बातचीत करेगा।

Gujarat science city Robotic gallary

यह सब बहुत जल्द ही संभवत: आगामी वर्ष २०१९ के अंतिम महीनों में साकार होने की संभावना है। अहमदाबाद स्थित गुजरात साइंस सिटी में १० हजार वर्ग मीटर में 120 करोड़ की लागत से देश की पहली रोबोटिक गैलरी एवं रोबोम्यूजिम तैयार किया जा रहा है। यहां पर आपको 150 बहुविध काम करने वाले रोबोट देखने को मिलेंगे।इस गैलरी व म्यूजिम में एक रोबो कैफे भी होगा, जिसमें रोबो वेटर और रोबो सेफ होंगे। यहां कुल चार रोबो वेटर और इतने ही सेफ होंगे, जो यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसके दिए ऑर्डर के अनुरूप लजीज व्यंजन बनाकर परोसेंगे।

Gujarat science city Robotic gallary

इसके लिए तैयार किए गए रोबो वेटर का मंगलवार को गुजरात साइंस सिटी में निर्दशन किया गया। गुजरात साइंस सिटी के कार्यकारी निदेशक एस.डी.वोरा की उपस्थिति में किए गए निदर्शन में रोबो वेटर ने चाय लाकर परोसी। इस दौरान साइंस सिटी घूमने आने वाले बच्चों ने भी रोबो वेटर को निहारा जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

Gujarat science city Robotic gallary

इसके लिए तैयार किए गए रोबो वेटर का मंगलवार को गुजरात साइंस सिटी में निर्दशन किया गया। गुजरात साइंस सिटी के कार्यकारी निदेशक एस.डी.वोरा की उपस्थिति में किए गए निदर्शन में रोबो वेटर ने चाय लाकर परोसी। इस दौरान साइंस सिटी घूमने आने वाले बच्चों ने भी रोबो वेटर को निहारा जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

Gujarat science city Robotic gallary

इसके लिए तैयार किए गए रोबो वेटर का मंगलवार को गुजरात साइंस सिटी में निर्दशन किया गया। गुजरात साइंस सिटी के कार्यकारी निदेशक एस.डी.वोरा की उपस्थिति में किए गए निदर्शन में रोबो वेटर ने चाय लाकर परोसी। इस दौरान साइंस सिटी घूमने आने वाले बच्चों ने भी रोबो वेटर को निहारा जो आकर्षण का केन्द्र रहा।