19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 लाख रुपए की शराब व बीयर जब्त

एक को पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
22 लाख  रुपए की शराब व बीयर जब्त

22 लाख रुपए की शराब व बीयर जब्त,22 लाख रुपए की शराब व बीयर जब्त,22 लाख रुपए की शराब व बीयर जब्त

राजकोट. राजकोट-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजकोट जिले की उपलेटा तहसील के गणोद ना पाटिया के समीप से पुलिस टीम ने 22 लाख रुपए की शराब जब्तकर एक जने को पकड़ा है।
उपलेटा थाने के उप निरीक्षक के.के. जाडेजा व टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गणोद ना पाटिया के समीप मिनी ट्रक व पायलटिंग कर रही कार को रोका। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक से 22 लाख 27 हजार 800 रुपए की शराब की 435 पेटी व बीयर की 80 पेटी के अलावा मिनी ट्रक व कार जब्त की। मौके से मिनी ट्रक चालक को पकडक़र उसके व जूनागढ़ निवासी काना उर्फ जेकी खांभला के विरुद्ध उपलेटा थाने में मामला दर्ज किया गया।


नौ किलो गांजा जब्त, एक को पकड़ा

राजकोट. पोरबंदर जिले की पोरबंदर तहसील के पालखडा गांव में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने छापा मारकर 9 किलो से अधिक गांजा जब्तकर एक जने को पकड़ा।
पोरबंदर जिला पुलिस के एसओजी के निरीक्षक के.आर. जाडेजा, उप निरीक्षक एच.सी. गोहिल व टीम ने मुखबिर की सूचना पर पालखडा गांव निवासी भरत तेरैया के खेत पर छापा मारा। वहां से मिर्ची के साथ बुवाई किया करीब 93,500 रुपए का 9 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया। मौके से भरत तेरैया को पकडक़र बगवदर थाने में मामला दर्ज करवाया।