2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: आरटीई में 48890 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश, 33907 अभी भी खाली

-रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया, 25 तक कर सकेंगे चॉइस फिलिंग-पहले चरण में 54903 विद्यार्थियों को आवंटित किए थे एडमिशन

1 minute read
Google source verification
Gujarat: आरटीई में 48890 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश, 33907 अभी भी खाली

Gujarat: आरटीई में 48890 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश, 33907 अभी भी खाली

Ahmedabad. शिक्षा के मौलिक अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) 2009 के तहत निजी स्कूलों में गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर चार मई को पहले चरण में आवंटित 54903 विद्यार्थियों में से 48890 विद्यार्थियों ने प्रवेश कन्फर्म कराया है। यानि पहले चरण में आवंटित विद्यार्थियों में से भी 6013 विद्यार्थियों ने प्रवेश कन्फर्म नहीं कराया है। इसके चलते आरटीई में कुल 33907 सीटें रिक्त रह गई हैं। रिक्त रहीं इन सीटों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया की प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने घोषणा की है। इसके तहत आवेदन करने वाले और मेरिट में शामिल विद्यार्थी 23-25 मई के दौरान ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम आई जोशी ने कहा कि आरटीई के दूसरे चरण में ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनके आवेदन मान्य हुए हैं और पहले चरण में उन्हें प्रवेश नहीं मिला है। उन्हें 25 मई तक चॉइस फिलिंग यानि स्कूलों का चयन करना होगा।

निदेशालय के तहत इस साल 2023-24 में आरटीई के तहत 9854 निजी स्कूलों में 82820 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए मांगे गए आवेदन के तहत इस साल कुल 98501 आवेदन मिले थे, जिसमें से 68135 आवेदन मान्य किए गए हैं। जबकि 14532 आवेदन अधूरे दस्तावेज के चलते रद्द किए गए थे जबकि 15834 आवेदन आवेदकों ने ही रद्द कर लिए थे।

अंग्रेजी माध्यम में 14 हजार, हिंदी में 2823 सीटें खाली

निदेशालय के तहत आरटीई के पहले चरण के पूरे होने के बाद रिक्त रहीं 33907 सीटों में सबसे ज्यादा 16577 सीटें गुजराती माध्यम में खाली हैं। 14214 सीटें अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में खाली हैं, जबकि हिंदी माध्यम के स्कूलों में 2823 सीटें रिक्त हैं। अन्य माध्यमों में रिक्त रही सीटों की संख्या 293 है। रिक्त रही इन सीटों के लिए दूसरे चरण में ऑनलाइन चॉइस फिलिंग आमंत्रित की है।