17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sabarkantha District Bar : राजेन्द्र पटेल ११वीं बार बने अध्यक्ष

Sabarkantha District Bar Association Election Result, Rajendra Patel, President

less than 1 minute read
Google source verification
Sabarkantha District Bar : राजेन्द्र पटेल ११वीं बार बने अध्यक्ष

Sabarkantha District Bar : राजेन्द्र पटेल ११वीं बार बने अध्यक्ष

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राजेन्द्र पटेल ११वीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं बार लॉ लायब्रेरी के उपाध्यक्ष की सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था, जबकि पांच सीटें निर्विरोध घोषित की गई थी।


हिम्मतनगर के पुराने जिला पंचायत स्थित कोर्ट सभाखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ, जिसमें ४२६ मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था।
मतदान पूर्ण होने के बाद शाम को मतगणना शुरू की गई, जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार किरीट पटेल एवं बार लॉ लायब्रेरी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गोपालसिंह ठाकोर विजयी हुए हैं।

पंचमहाल जिला वकील मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण


हालोल. पंचमहाल जिला वकील मंडल के अध्यक्ष, सचिव व अन्य दो पदों के लिए शनिवार को आयोजित मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। छह पदों के लिए १७ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

यह निर्विरोध घोषित :

सचिव पद के लिए प्रफुलचंद्र वाघेला, संयुक्त सचिव -जयेशकुमार रावल, कोषाध्यक्ष-अरविंद परमार, बार लॉ लायब्रेरीके सचिव-सुरेशभाई वाघेला एवं संयुक्त सचिव के पद पर दक्षाबेन सुतरिया को निर्विरोध चुना गया। विजेता प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकाला।