अहमदाबाद. महानगरपालिका की मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम ने सोमवार को शहर के विविध भागों से 50 भटकते मवेशियों को पकड़ा। शहर के सभी सात जोनों में सुबह से ही सीएनसीडी विभाग की टीम कार्रवाई शुरू की। इस दौरान एयरपोर्ट रोड, इंदिराब्रिज, कोतरपुर रोड, साबरमती, जमालपुर, रायखड़, खानपुर, सोला, गोता, बोपल, घूमा, सरदारनगर, हाटकेश्वर, सीटीएम, रामोल, रायपुर, मोटेरा स्टेडियम, विराटनगर, आस्टोडिया, रबारी कॉलोनी, खोखरा, इसनपुर, वाडज, अर्बुदानगर, शाहपुर,थलतेज, निकोल, सरखेज, वटवा, मणिनगर, दाणीलीमडा, लांभा, इंडिया कॉलोनी, पांजरापोल, पालडी समेत कई क्षेत्रों से लगभग 50 मवेशियों को पकड़ा गया। इनमें सबसे अधिक 13 दक्षिण-पश्चिम जोन से पकड़े गए। जबकि उत्तर और दक्षिण जोन से 12-12 मवेशियों को पकड़ा गया। पूर्व से छह, पश्चिम और उत्तर पश्चिम से तीन-तीन तथा मध्य जोन से एक मवेशी को पकड़ा गया। शहर में अवैध रूप से चारे की बिक्री करने वालों के खिलाभ भी कार्रवाई करते हुए सीएनसीडी के कर्मियों ने लगभग 14 हजार किलो चारा भी जब्त किया।