अहमदाबाद . अहमदाबाद साबरमती नदी में तेज हवाओं के कारण लहरें उठ रही है । इस नजारे को देखने के लिए लोग अपने वाहनों को रोक कर देख रहे हैं। लोग शहर के दधीचि ब्रिज, गांधी ब्रिज, नेहरू ब्रिज, सरदार ब्रिज पर खड़े होकर साबरमती नदी में उठ रहीं लहरों को देखते नजर आए। लोग इस दौरान सेल्फी लेते हुए और फोटो ग्राफी व वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दिए।
गुजरात के ज्यादातर भागों में बिपरजॉय चक्रवात के चलते गुरुवार को मौसम बदल गया है। अहमदाबाद में भी गुरुवार को सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। चांदखेड़ा, साबरमती, राणिप इलाके में रुक रुककर बारिश भी हो रही है।