16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

सामख्याली-गांधीधाम रेल खंड पर तीसरी व चौथी लाइन बिछाने को मंजूरी

माल ढुलाई क्षमता बढ़ेगी 34 लाख मानव दिवस रोजगार का होगा सृजन

Google source verification

अहमदाबाद. कच्छ जिले में सामख्याली-गांधीधाम रेल खंड पर तीसरी व चौथी लाइन बिछाने को केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी है। इस खंड पर वर्तमान में दोहरी लाइन है।

सामख्याली-गांधीधाम रेल खंड पर कुल 112.74 किलोमीटर लंबी तीसरी व चौथी लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना पर 1571.27 करोड़ रुपए खर्च होंगे। करीब 34 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन होगा।सामख्याली-गांधीधाम रेल खंड का चौहरीकरण होने से गुजरात के कंडला, मुंद्रा, जखौ और टूना सहित चार प्रमुख बंदरगाहों के लिए रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इन बंदरगाहों पर 12 फीसदी की दर से प्रति वर्ष आयात में वृदि्ध हो रही है। इस परियोजना से माल ढुलाई क्षमता में बढ़ोतरी होगी।दो नई लाइनें बिछाने के कारण आयात-निर्यात के लिए कनेक्टिविटी बढ़ने से व्यापारियों को नए मार्केट एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी और आयात-निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा कच्छ जिले के निवासियों को अब तक ब्राडगेज रेल लाइन की कनेक्टिविटी मिलेगी। ट्रेनों के तेज गति से संचालन से आवाजाही में सुगमता रहेगी। गुजरात की ओर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों व मालगाडि़यों की आवाजाही सुगम होगी।

गौरतलब है कि रेलवे की विकासात्मक परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने केंद्र सरकार के शत-प्रतिशत वित्तपोषण से रेल मंत्रालय की लगभग 32,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली 7 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की।

इन मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं के प्रस्तावों से परिचालन में आसानी होगी और भीड़-भाड़ में कमी आएगी, जिससे भारतीय रेल के अति व्यस्त खंडों पर आवश्यक ढांचागत विकास संभव हो सकेगा। 9 राज्यों के 35 जिलों को कवर करने वाली इन परियोजनाओं से भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क में 2339 किलोमीटर की वृद्धि होगी। इसके अलावा राज्यों के लोगों को 7.06 करोड़ मानव दिवसों का रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।