26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : सारंगपुर में 54 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा स्थापित होगी

पंचधातु की बनेगी, 14 अक्टूबर से कर सकेंगे दर्शन

2 min read
Google source verification
Gujarat News : सारंगपुर में 54 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा स्थापित होगी

Gujarat News : सारंगपुर में 54 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा स्थापित होगी

राजकोट. बोटाद जिले के सारंगपुर स्थित कष्टभंजनदेव हनुमान मंदिर परिसर में 54 फीट ऊंची पंचधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 30 हजार किलो वजन वाली इस प्रतिमा का दर्शन भक्त आगामी 14 अक्टूबर से कर सकेंगे। इस ऊंची प्रतिमा को श्रद्धालु 7 किलोमीटर दूर से देख सकेेंगे।


1.35 लाख वर्ग फीट क्षेत्र परिसर में लगने वाली प्रतिमा का निर्माण कार्य फिलहाल हरियाणा के मानेसर में जारी है। कुंडलधाम के ज्ञानजीवनदास स्वामी के मार्गदर्शन में इसका निर्माण नरेश कुमावत कर रहे हैं। आचार्य राकेश प्रसाद महाराज वडताल बोर्ड के सहयोग से यह प्रतिमा आगामी 14 अक्टूबर को प्रस्थापित की जाएगी। वहीं शास्त्री हरिप्रकाशदास स्वामी ने इस प्रोजेक्ट को किंग ऑफ सारंगपुर का नाम दिया है। यह प्रतिमा दक्षिणाभिमुख होगी। वहीं आधार पर हनुमानजी के चरित्र को उजागर करने वाली भित्ति चित्र का निर्माण किया जाएगा। इसमें सारंगपुर धाम के इतिहास का भी उल्लेख होगा।

परिक्रमा और हनुमान दादा की मूर्ति के माध्यम में 11 हजार 900 वर्ग फीट क्षेत्र में एम्फीथिएटर बनाया जाएगा जिसमें 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्र्रतिमा के सामने 62000 वर्ग फीट क्षेत्र में विशाल उद्यान बनाया जाएगा। इस उद्यान में 12 हजार लोग एक साथ बैठकर हनुमानजी का दर्शन, सभा प्रवृत्ति, उत्सव व अन्य सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे। किंग ऑफ सारंगपुर प्रोजेक्ट में आर्ट एंड आर्किटेक्ट का सुंदर समन्वय, हिन्दू धर्म की कला-संस्कृति और गौरव की अनुभूति कराई जाएगी।

माताजी की शोभायात्रा

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिला मुख्यालय हिम्मतनगर में शुक्रवार को रक्षा माताजी की भव्य शोभायात्रा निकली। यह यात्रा सिविल सर्किल के समीप वाघेलावास से निकलकर शहर के विभिन्न सडक़ों से गुजरी। श्रद्धालु 52 गज की ध्वजा लेकर रवाना हुए जो गांधीनगर के समीप कांठा गांव में माताजी को अर्पित की जाएगी।