
अब सर्वोदय एक्सप्रेस दौड़ेगी गांधीधाम तक
अहमदाबाद. अहमदाबाद से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस ट्रेन अब गांधीधाम तक दौड़ेगी।
ट्रेन संख्या १२४७३ / १२४७४ श्री माता वैष्णोदेवी कटरा सर्वोदय एक्सप्रेस को गांधीधाम तक चलाई जाएगी। फिलहाल यह ट्रेन अहमदाबाद तक चलाई जाती है। सर्वोदय एक्सप्रेस अहमदाबाद-गांधीधाम के बीच विरमगाम, ध्रांगध्रा एवं सामखियाली स्टेशनों पर ठहरेगी। अब रेलयात्रियों को गांधीधाम से दिल्ली एवं वैष्णोदेवी के लिए सीधी सेवा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा सुरेन्द्रनगर-ध्रांगध्रा के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को भी बोटाद तक किया जाएगा। ट्रेन संख्या ७९४५७/७९४५८ एवं ७९४५९/७९४६० सुरेन्द्रनगर-ध्रांगध्रा पेसेंजर (डेमू) को भी बोटाद तक चलाया जाएगा। सुरेन्द्र से बोटाद के बीच यह ट्रेनेें कुंडली, राणपुर, चूड़ा, लिमडी, वढवाण सिटी, जोरावर नगर गेट स्टेशनों पर ठहरेंगी।
रेल अधिकारी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में
यूनिक नंबर वाले करीब 200 रेलवे कोचों के फोटो संग्रह के लिए 2019 में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विमलेश चन्द्र का नाम वर्ष लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। विमलेश चन्द्र अहमदाबाद मंडल के मंडल कार्यालय में कार्यरत हैं। वर्ष में भी उनका नाम देश में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशनों और रेलगाडिय़ों के सबसे ज्यादा फोटोग्राफ संग्रहित करने और रेलवे में हिन्दी में सबसे ज्यादा लेख लिखने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल हुआ था। इन यूनिक नंबरों में 00001, 144444, 01234, 11111 जैसे नंबरों के साथ-साथ अलग जोनल रेलवे के ही नंबरों वाले कई कोचों के फोटो शामिल हैं।
Published on:
24 Jan 2019 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
