1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइंस सिटी में रोबोट बजाएंगे बैण्ड, अटखेलियां करेंगी मछलियां

आकर्षण का केन्द्र बनेंगे एक्वैटिक, रोबोटिक गैलरी और नेचर पार्क, प्रधानमंत्री मोदी 16 को करेंगे उद्घाटन

2 min read
Google source verification
साइंस सिटी में रोबोट बजाएंगे बैण्ड, अटखेलियां करेंगी मछलियां

साइंस सिटी में रोबोट बजाएंगे बैण्ड, अटखेलियां करेंगी मछलियां

गांधीनगर. अहमदाबाद में गुजरात साइंस सिटी, जहां एक्वैटिक गैलरी, रोबोट गैलरी और नेचर पार्क सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। एक्वैटिक गैलरी में जहां रंगबिरंगी मछलियां अठखेलियां करती नजर आएंगी तो रोबोटिक गैलरी में म्युजिक बैण्ड बजाते, डांस करते और खाना परोसते रोबोट नजर आएंगे। वहीं नेचर पार्क में बना बटर फ्लाय गार्डन और बम्बू टनल भी बच्चों को लुभाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को इन आकर्षणों का प्रारंभ कराएंगे।

साइंस सिटी में 264 करोड़ रुपए की लागत से तैयार एक्वाटिक गैलरी में अत्याधुनिक सिस्टम से सुसज्जित भारत का सबसे बड़ा एक्वेरियम होगा जिसे यहां आने वाले लोगों के लिए समुद्री दुनिया के यादगार अनुभव के लिए तैयार किया गया है। इस एक्वेरियम में शार्क सहित अनेक प्रकार के जलीय जीवों की प्रजातियों के लिए अलग-अलग 68 टैंक बनाए गए हैं। विशेषकर 28 मीटर की अंडरवाटर वॉक-वे टनल तैयार की गई है। इस एक्वाटिक गैलरी में 188 प्रजातियों की 11,600 से अधिक मछलियां एक छत के नीचे देखी जा सकती है। गैलरी में भारतीय प्रजाति की २0, एशियाई की 21 प्रजातियां, अमरीका की 31 प्रजातियां, अफ्रीकी 16 प्रजातियां, ओशियन ऑफ द वल्र्ड की 58 प्रजातियां जैसे 10 अलग-अलग जोन से लाई गई जलचर सृष्टि दर्शायी गई है। इन मछलियों में सेडल्ड सी ब्रिम, सेलेमा, पोजी, गोल्ड बल्चो, ग्रुपर, मुन जेलीफिश, कोमन कटल फिश, सेण्ड बार्क सार्क, सेल्फीन टैक, कन्चीफट टैंंग, पाउंडर ब्लू टैंग, ग्रे रीफ शार्क, जीब्र शार्क जैसी मछलियों की कई प्रजातियां यहां देखने को मिलती है। समुद्री दुनिया के रोमांचक अनुभव के लिए 5-डी थियेटर भी यहां होगा। ये रंगबिरंगी मछलियां न सिर्फ बच्चों बल्कि सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बनेंगी।

रोबोटिक थीम पर काफेटेरिया होगा आकर्षण

साइंस सिटी परिसर में 127 करोड़ रुपए के खर्च से 11,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक गैलरी में 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोट हैं। प्रवेश द्वार पर अचंभित करने वाले ट्रांसफॉर्मर रोबोट की प्रतिकृति है। इसके अलावा, गैलरी में विशेष रूप से तैयार किए गए ह्यूमनॉइड रोबोट हैं, जो आनंद, आश्चर्य और उत्साह जैसी अनेक भावनाओं की अभिव्यक्ति के साथ लोगों से बातचीत करते हैं। गैलरी की अलग-अलग मंजिलों पर मेडिसीन, एग्रीकल्चर, स्पेस, डिफेंस और दैनिक जीवन में उपयोगी रोबोट समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत रोबोट और उसकी उपयोगिता की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। रोबो कैफे में रोबो शेफ द्वारा बनाए गए। भोजन को रोबो वेटर की ओर से परोसा जाएगा। रोबोट टैम्पेट, ड्रम्स, पियाना और बैण्ड बजाते भी नजर आएंगे। डांस करते और म्युजिक बैण्ड बजाते दिखेंगे। रोबोथोन गैलरी में सोकर, फाइटर, एयर हॉकी एवं बैडमिन्टन खेलते नजर आएंगे।

बच्चों के लिए है भुलभुलैया

14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नेचर पार्क का है, जो 20 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। इस नेचर पार्क में मिस्ट बांबू टनल, ऑक्सीजन पार्क, चेस और योग स्पेस, ओपन जिम और विशेषकर बच्चों के लिए तैयार किया गया प्ले एरिया है। यहां जॉगिंग और वॉकिंग ट्रैक तथा बच्चों के लिए रोचक भुलभुलैया भी है। वैज्ञानिक जानकारियों के साथ विभिन्न स्कल्प्चर यानी मूर्तियां भी हैं, जैसे कि मेमथ टेरर बर्ड, सेबर टूथ लायन, ग्राउंडेड स्लोथ बेर और मधुमक्खी के छत्ते की रचना के संबंध में वैज्ञानिक जानकारियां दी जाती हैं। यहां की मुलाकात को यादगार बनाने के लिए सेल्फी कॉर्नर भी है।

तीन ही आकर्षण हैं तैयार
साइंस सिटी में रोबोटिक गैलरी, एक्वैटिक गैलरी और नेचर पार्क तीनों ही आकर्षण बनकर तैयार हैं। देश में इस तरह की यहां पहली रोबोटिक गैलरी है, जहां मनोरंजन, उमंग, ज्ञान और एडवेंचर का आभास होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को इन आकर्षण का उद्घाटन करेंगे।

विजय नेहरा
सचिव, विज्ञान एवं तकनीक विभाग, गुजरात