
ड्राफ्ट प्लान कटौती के विरुद्ध स्थायी समिति का घेराव
जामनगर. शहर के कालावड नाका क्षेत्र में ड्राफ्ट प्लान (डीपी) की सीमा तय करने की दरख्वास्त के सामने गुरुवार को स्थानीय पार्षद की ओर से स्थायी समिति के समक्ष घेराव करने के पश्चात मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
शहर के कालावड गेट से गढ़ की राग के समानांतर धुंवाव नाका तक बारह मीटर की रोड और धुंवाव नाका से राजकोट को जोडऩे वाले १८ मीटर रोड में डीपी को अमल में लाने के लिए लाइन खींचने गए स्थायी समिति के सदस्यों के समक्ष क्षेत्रीय पार्षद असलम खीलजी की अगुवाई में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने मनपा की टी.पी.शाखा तथा स्थायी समिति के सदस्यों का घेराव किया। इसके पश्चात स्थायी समिति के चेयरमैन तथा मनपा आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा कि नूरी चौकड़ी वाले राजकोट मार्ग को जोडऩा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग पहले से ही इतना चौड़ा है कि इस पर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं है। इस लिए इस मार्ग पर ड्राफ्ट प्लान लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है। डीपी प्लान लागू होने से इस मार्ग के दोनों तरफ के मकानों को बेवजह गिराना पड़ेगा। मनपा आयुक्त ने इस मामले को सही तरीके से कार्यालय में उठाने का आदेश दिया।
Published on:
05 Dec 2019 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
