28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाऊ बाजार को दूर करने में दूसरे दिन भी लगा रहा प्रशासन

सामान निकालने के लिए खुद भी लगे थे स्टॉल संचालक

2 min read
Google source verification
Second day to remove the food market in Law Garden

खाऊ बाजार को दूर करने में दूसरे दिन भी लगा रहा प्रशासन

अहमदाबाद. शहर के लॉ गार्डन क्षेत्र स्थित खाऊ बाजार को दूर करने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी मनपा प्रशासन लगा रहा। कई स्टॉल की बांस-बल्लियों को संचालक ही निकाल रहे थे।
देर रात तक चलने वाले खान पान बाजार पर बुधवार को महानगरपालिका का बुलडोजर चला था जिसके बाद गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। दुकानों व स्टॉल तो बुधवार को तोड़ दी गईं थी। टेबल-कुर्सियां भी बरामद की गईं थीं। इसके बाद जो सामान रह गया था उसे ले जाने की लिए स्टॉल संचालक बुधवार को मशक्कत करते नजर आए। बांस, बल्ली, त्रिपाल व अन्य सामान को हटाया जा रहा था। मनपा प्रशासन की टीम सड़क के आसपास से अतिक्रमण को दूर कर रही थी। ढाई सौ मीटर क्षेत्र से सभी दुकानें हटा दी गईं। बुधवार को सुबह से ही कार्रवाई के चलते बंद रहे लॉ गार्डन रोड गुरुवार को खोल दिया गया। इसबीच सामान को हटाने की कार्रवाई जारी रही। गौरतलब है कि ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के इस प्रसिद्ध बाजर को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर दिया गया है। लॉ गार्डन क्षेत्र स्थित खाऊ बाजार को दूर करने के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी मनपा प्रशासन लगा रहा। कई स्टॉल की बांस-बल्लियों को संचालक ही निकाल रहे थे।खाऊ बाजार को दूर करने में दूसरे दिन भी लगा रहा प्रशासन।
पश्चिम जोन में भी किया मार्ग खुला
शहर भर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को पश्चिम जोन में भी कई जगहों पर अतिक्रण दूर कर मार्ग को खुला करवाया गया। मनपा की एस्टेट विभाग की टीम ने साल अस्पताल के निकट चार रास्ता से लेकर सत्ताधार चार रास्ता तक अतिक्रमण हटाओ अभिायन चलाया। उस दौरान एक क्लाब के सामने अवैध पार्किंग को दूर किया गया। इसके अलावा फुटपाथ व अन्य अवैध पार्किंग को लेकर भी कार्रवाई की गई।

Story Loader