3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: कोल्ड प्ले की सुरक्षा-व्यवस्था, पाटीदारों के केस वापस लेने पर गृह राज्यमंत्री का बड़ा बयान

अहमदाबाद शहर पुलिस को ऐसे सफल आयोजन के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करनी चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाले ऐसे बड़े आयोजनों के दौरान वह उपयोगी साबित हो सके। सरकार ने पाटीदारों पर दर्ज मामलों में से 9 और केस लिए वापस।

Google source verification

अहमदाबाद शहर में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 25-26 जनवरी को आयोजित ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले की म्यूजिक कॅसर्ट के दौरान बेहतर कार्य, सुरक्षा बंदोबस्त, ट्रैफिक प्रबंधन करने पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अहमदाबाद शहर पुलिस टीम की प्रशंसा की।

शुक्रवार दोपहर को अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया।

संघवी ने कहा कि शहर पुलिस को ऐसे सफल आयोजन के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करनी चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाले ऐसे बड़े आयोजनों के दौरान वह उपयोगी साबित हो सके। उन्होंने इस आयोजन के दौरान पुलिस के परिजनों को कॅसर्ट में बुलाने के प्रयास को भी सराहा।

शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक व उनकी टीम ने आयोजन के दौरान न सिर्फ सुरक्षा बल्कि ट्रैफिक, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन और इमरजेंसी सेवाओं के क्षेत्र में राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक उत्तम उदाहरण पेश किया है।

संघवी ने कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केसों में से जिन केसों में आरोप पत्र पेश हो चुके हैं, ऐसे 9 केस को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वापस लेने का निर्णय किया है।