गांधीनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता का सख्ती से अमल कराया जा रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा टीमों की चौकस नजर हैं। ऐसे में शराब की तस्करी करने वाले पस्त हो रहे हैं। उधर, अहमदाबाद में पुलिसकर्मी अलग-अलग चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं। खोखरा में हाटकेश्वर सर्कल और सीटीएम चौराहे पर भी दुपहिया और चौपहिया वाहनों की जांच की गई।
गुजरात में पिछले एक सप्ताह में 10 हजार 150 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमे ं 8346 आरोपियों को पकड़ा गया। इन आरोपियों से 8,38,060 रुपए की देसी शराब और 4,05,90,325 रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई। इसके अलावा 6,04,22,321 रुपए की अन्य चीज-वस्तुएं समेत 10 करोड़ 18 लाख 50 हजार 706 रुपए का माल जब्त किया गया।
वहीं राज्य में अलग-अलग धाराओं में 94,121 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें 470 पासा के तहत मामला दर्ज किए गए। इसके अलावा राज्य में 55,640 लाइसेंस धारकों से हथियार 47,682 हथियार जब्त किए। अन्य हथियार जमेा कराने की प्रक्रिया चल रही है।
राज्य में 3 से 11 नवम्बर तक 16305 गैर जमानती वारंट पर कार्रवाई की गई। वहीं 26 अनाधिकृत हथियार और 49अनाधिकृत बारूद जब्त किया गया। मादक पदार्थों की हेराफेरी के17 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 1,01,25,564 रुपए का 129.86 किलोग्राम माल जब्त किया गया।
राज्य में 140 अंतरराज्य चेकपोस्ट हैं और 1638 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 586 फ्लाइंग स्कवॉड हैं। अब तक अनाधिकृत नकदी और ज्वेलरी से संबंधित वलसाड, वडोदरा शहर, भरूच जिला और सूरत शहर में पांच मामले दर्ज किए गए, जिसमें 48,83,000 रुपए की नकदी और 37,73,565 रुपए की ज्वेलरी जब्त की गई। इन मामलों को लेकर आयकर विभाग को सूचित किया गया।