जामनगर में
जामनगर. जामनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनरतले स्वयंभू लॉकडाउन पूरा होने पर सोमवार सवेरे से बाजार खुल गए।
फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन, दि सीड्स एंड ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन, जामनगर व्यापारी महामंडल, जामनगर इलेक्ट्रिक कान्ट्रेक्टर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन, एफएमसीजी मर्चेन्ट एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एंड कमीशन एजेंट एसोसिएशन आदि संगठनों से जुड़े 70 प्रतिशत प्रतिष्ठान शुक्रवार, शनिवार, रविवार को स्वयंभू लॉकडाउन में जुड़े थे।
डैम में डूबने से युवक की मौत
जामनगर. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनरतले स्वयंभू लॉकडाउन के कारण शहर के कारखाने बंद होने पर रविवार को रणजीतसागर डैम में नहाने गए चार मित्रों में से डूबे रणछोड़ चौहाण का शव सोमवार को मिला। चार में से दो मित्र डैम में गहरे पानी में डूबने लगे, सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। पता नहीं लगने पर देर रात कार्रवाई बंद करने के बाद सोमवार सवेरे पुन: कार्रवाई शुरू की। शव मिलने पर पुलिस टीम को सौंप दिया गया।