अहमदाबाद

मजदूरों के लिए 5 रुपए में सूजी का हलवा, दो सब्जी, पुलाव व रोटी

राजकोट में 9 जगह पर श्रमिक अन्नपूर्णा योजना आरंभ मां अन्नपूर्णा की भांति राज्य सरकार उपलब्ध करवा रही भोजन : बाबरिया

less than 1 minute read
मजदूरों के लिए 5 रुपए में सूजी का हलवा, दो सब्जी, पुलाव व रोटी

राजकोट. शहर में 9 जगह पर श्रमिक अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत प्रदेश की सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने की। उन्होंने 5 रुपए में मजदूरों को सूजी का हलवा, दो सब्जी, पुलाव व रोटी परोसकर योजना का शुभारंभ किया।
गुजरात मकान व अन्य बांधकाम (निर्माण) श्रमयोगी कल्याण बोर्ड की ओर से शहर के रैया चौकड़ी कडिय़ा नाका के समीप आयोजित समारोह में बाबरिया ने कहा कि मां अन्नपूर्णा ने भगवान शंकर को अन्न की तृप्ति करवाई, उसी प्रकार राज्य सरकार निर्माण श्रमिकों व परिवारों को भोजना उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले 12 जिलों के 36 शहरों में 119 कडिय़ा नाकों पर यह योजना चल रही थी। कोरोना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस योजना को अहमदाबाद और गांधीनगर में फिर से शुरू किया है। वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत कुल 81 केंद्रों पर इस योजना का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है।

इन स्थान पर मिलेगा

राजकोट शहर के रैया चौकड़ी, बालाजी हाल, मवड़ी चौकड़ी, बोरडी नाका, पाणी ना घोडो कडिय़ा नाका, राम रणुजा कडिय़ा नाका, नीलकंठ कडिय़ा नाका, गंजीवाड़ा कडिया नाका, शापर कडिय़ा नाका सहित 9 स्थानों पर शनिवार को श्रमिक अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ किया गया, इन सभी स्थानों पर 5 रुपए में भोजना मिलेेगा।

ई-निर्माण कार्ड जरूरी

मकान व अन्य बांधकाम (निर्माण) श्रमिकों के लिए श्रम, कौशल विकास और रोजगार विभाग की ओर से जून 2017 में योजना शुरू की गई थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों के ई-निर्माण कार्ड जरूरी है। श्रमिकों को निर्माण स्थल पर ई-निर्माण कार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार ई-निर्माण कार्ड से अन्य योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकता है। उप श्रम आयुक्त जी एम भुटका, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक एच एस पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।

Published on:
28 Jan 2023 10:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर