24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद जवान आरिफ सुपुर्द-ए-खाक

नमाज-ए- जनाजा में उमड़ा पूरा शहर 'वीर शहीद आरिफ अमर रहे' के लगे नारे

2 min read
Google source verification
Shaheed Jawan Arif Supurd-e-Khak

शहीद जवान आरिफ सुपुर्द-ए-खाक

वडोदरा. जम्मू-काश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह हुई गोलीबारी का जवाब देते समय शहीद हुए जवान आरिफ पठाण बुधवार को सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इससे पहले इस वीर शहीद के नमाज-ए-जनाजे में मानों पूरा शहर उमड़ पड़़ा। देशभक्ति गीतों की गूंज के साथ निकले जनाजे में शामिल लोगों ने 'वीर शहीद आरिफ अमर रहे, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद' के नारे लगाए। जनाजे के दौरान चिश्तिया मस्जिद में आरिफ पठाण के जनाजे की नमाज पीर तरीकत सैयद मोइनुद्दीन जिलानियुल कादरी ने पढ़ी।
शहर में नवायार्ड स्थित निवास स्थान से लेकर गोरवा स्थित कब्रिस्तान तक शहीद आरिफ को श्रद्धांजलि देने के लिए होर्डिंग लगाए गए। शहीद को इमाम ने गुसल (स्नान) करवाया। सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद गोरवा स्थित कब्रिस्तान में आरिफ के शव को दफनाया गया।
इससे पहले, शहीद जवान आरिफ का शव सयाजी अस्पताल से परिवारजनों को सौंपा गया। वहां से शव को निवास स्थान पहुंचाने तक बड़ी संख्या में लोग रैली के तौर पर शामिल हुए। उस समय चुस्त पुलिस बन्दोबस्त किया गया। मार्ग में शहीद आरिफ के नारे लगाए गए।
आरिफ के शव को उसके नवा यार्ड स्थित निवास स्थान पर अन्तिम दर्शन के लिए रखा गया। श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। स्थानीय सांसद रंजनबेन भट्ट, क्रिकेटर युसुफ पठाण व उनके पिता मेहबूब खान पठाण, वड़ताल स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संत, महापौर डॉ. जिगीशा शेठ, सांसद रंजनबेन भट्ट, राज्यमंत्री योगेश पटेल, विधायक गण जितेन्द्र सुखडिय़ा, मधु श्रीवास्तव, केतन इनामदार, वडोदरा शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत पटेल, जिला कलक्टर शालिनी अग्रवाल, शहर पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।। देशभक्ति गीतों से नवायार्ड क्षेत्र गूंज उठा।

शहीद के पिता बोले : दूसरे बेटे को भी सेना में भेजने को तैयार

शहीद जवान आरिफ पठाण के पिता सफी आलम खान पठाण ने कहा कि उनका पुत्र देश की रक्षा करते-करते शहीद हुआ है। पुत्र के जाने का उन्हें दुख है, वह उनका सबसे लाड़ला पुत्र था। वे आंखें बन्द कर पुराने संस्मरण याद करते हैं तो उन्हें देश के प्रति बातें व भावना याद आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पुत्र के शहीद होने का उन्हें गौरव भी है और वे दूसरे पुत्र को भी सेना में भेजने के लिए वे तैयार हैं।
इससे पहले शहीद आरिफ पठाण का शव भारतीय सेना की ओर से दिल्ली से विमान से मंगलवार देर रात को वडोदरा हवाई अड्डे पर लाया गया। वहां से सेना के वाहन में शहीद का शव हवाई अड्डा परिसर स्थित 100 फीट ॅॅऊंचे तिरंगे के समीप शहीद स्मारक पर लाया गया। यहां सेना के जवानों की ओर से शहीद को सम्मान दिया गया। भारतीय सेना की एयर डिफेन्स की टुकड़ी के अलावा मेजर माइक जूलियर एस. सयाली व ब्रिगेडियर रजत भी मौजूद थे। आरिफ को प्रशिक्षण देने वाली अकादमी की अंकिता मिश्रा सहित अधिकारीगण ने भी हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद बाद शव को सयाजी अस्पताल ले जाकर वहां के कोल्ड रूम में रखवाया गया।