अहमदाबाद.शहर के शाहीबाग-गिरधर नगर को ईदगाह सर्कल से जोड़ने वाला गिरधरनगर ओवरब्रिज बुधवार मध्य रात्रि 12:00 बजे से 14 जून रात 12:00 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह ब्रिज 15 जून सुबह खुलेगा।
गिरधरनगर का यह ब्रिज काफी पुराना है। ब्रिज से कंक्रीट का हिस्सा टूट कर नीचे गिर रहा है ,जिसके चलते हादसा होने का खतरा है। इसे देखते हुए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद ने इस ब्रिज की मरम्मत का निर्णय किया है। मरम्मत कार्य के चलते इस ब्रिज को 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है।
इस ब्रिज के बंद होने के चलते असारवा शाहीबाग, गिरधर नगर से ईदगाह ,कालूपुर ,दरियापुर की ओर जाने वाले लोगों को करीब 2 किलोमीटर घूम कर जाना होगा। ब्रिज के पास रहने वाले कांतिभाई ने बताया कि ब्रिज के बंद हो जाने के चलते गुरुवार को काफी लोगों को यहां से मायूस होकर लौटना पड़ा। बुधवार रात से ही इसे बंद कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग किया घोषित
शहर पुलिस आयुक्त ने इस ब्रिज को बंद करने की अधिसूचना जारी करने के साथ वैकल्पिक मार्ग घोषित किए हैं, जिसके तहत कालूपुर रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहन चालक ईदगाह सर्कल से असारवा ब्रिज होते हुए असारवा चकला होते हुए सिविल हॉस्पिटल व शाहीबाग , गिरधर नगर की ओर जा सकेंगे।
शाहीबाग से गिरधरनगर होते हुए कालूपुर जाने वाले वाहन चालक गिरधरनगर महाकाली मंदिर सर्कल से प्रीतमपुरा, बलिया लीमड़ी होते हुए असारवा ब्रिज से ईदगाह सर्कल और कालूपुर तथा , सिविल हॉस्पिटल की ओर जा सकेंगे।
गिरधरनगर से ईदगाह ब्रिज के नीचे स्थित चालियों में जाने के लिए गिरधरनगर सर्कल महाकाली मंदिर से जुबली ब्लॉक के पास से होते हुए जय मंगल रेसिडेंसी ,राजनगर मिल के पीछे से उत्तर गुजरात पटेल सोसायटी होते हुए असारवा ब्रिज की ओर और फिर इदगाह की ओर वाहन चालक जा सकेंगे।
आरसीसी रेलिंग की जगह लगेगी नई रेलिंग
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के तहत गिरधरनगर ब्रिज पर आरसीसी रेलिंग को हटाकर उसके स्थान पर कमवजन मेटेरियल वाली नई रेलिंग लगाई जाएगी। जिसके कारण ब्रिज को 14 जून तक आवागमन के लिए बंद किया गया है।