14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में गोहिल ने उठाया मुद्दा: अग्निवीर जवानों के परिजनों को मिलनी चाहिए पर्याप्त राशि

अमेरिका में भारतीयों की वापसी समेत गुजरात के कई मुद्दों पर भी उठाए सवाल

2 min read
Google source verification

shakti singh gohil (File photo)

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद चर्चा में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल #MPShaktisingGohil ने अग्नि वीर जवानों की समस्याओं व गुजरात से जुड़े सवाल उठाए। संसद के उपरी सदन में संसदीय समिति की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सेना के जवानों को जीवन रक्षक समेत वस्तुएं अवधि पार हो जाने के बाद मिल रही हैं, जो घोर लापरवाही है। हाल ही में गुजरात के दो अग्निवीर जवानों के शहीद होने पर उनके परिवारों को पर्याप्त राशि नहीं मिल पाई है। उन्होंने इन परिजनों को योजना के तहत सहायता राशि दी जाने की मांग की। अग्निवीर जैसी योजनाओं के तहत इन जवानों के परिवारों को पर्याप्त सहायता राशि की जरूरत है।गोहिल ने अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी, महाकुंभ में मची भगदड़, बांग्लादेश की हिंसा व जम्मू कश्मीर मे गैस सिलेंडर जैसे कई मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी दिशा या दृष्टिकोण बताने में पूरी तरह विफल रही है। अमेरिका से वापस भेजे जा रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर भी गोहिल ने सरकार पर प्रहार किए। महाकुंभ में वीआईपी चलन, धार्मिक आयोजन को राजनीतिक आयोजन बनाने की चाहत के कारण कई निर्दोष लोगों की जानें चली गईं और सरकार ने अभी तक मृतकों के नाम- पते की सूची जारी नहीं की है। बांग्लादेश में हिंदू मंदिर तोड़ने और हिंदुओं पर हमले होने को लेकर विदेश नीति पर भी सवाल उठाए।

अमरेली से जुड़ी घटना का भी उल्लेख

उन्होंने कहा कि अमरेली में भाजपा के ही दो गुटों के बीच झगड़ा चल रहा है और ऐसे में एक निर्दोष युवती के साथ मारपीट और उसका जुलूस निकालने का भी उन्होंने जिक्र किया। साथ ही जम्मू कश्मीर में गृह मंत्री की उस घोषणा को लेकर आपत्ति जताई जिसमें कहा गया था कि ईद और मुहर्रम पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। इस तरह की योजना को गुजरात में भी लागू करने की मांग की है।

सूरत के हीरा- कपड़ा उद्योग पर चिंता जताई

गोहिल ने सूरत के हीरा उद्योग और कपड़ा उद्योग के समक्ष आ रही परेशानियों को लेकर कहा कि सरकार ने इस बार में कुछ नहीं कहा। इस दौरान किसानों की आय के अलावा एयरपोर्ट के उपयोग की शुल्क को कई गुना बढ़ाने पर भी उन्होंने प्रहार किए।