17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Viral News : तय तारीख से पूर्व ही क्षमा बिंदु ने ले लिए खुद के साथ सात फेरे

24 वर्षीय युवती की शादी की आलोचना तो कही सराहना भी

2 min read
Google source verification
Gujarat Viral News : तय तारीख से पूर्व ही क्षमा बिंदु ने ले लिए खुद के साथ सात फेरे

Gujarat Viral News : तय तारीख से पूर्व ही क्षमा बिंदु ने ले लिए खुद के साथ सात फेरे

वडोदरा. वडोदरा की 24 वर्षीय युवती ने परंपराओं और रीति-रिवाजों को धता बताते हुए खुद के साथ सात फेरे ले लिए। बिन फेरे हम तेरे की तर्ज पर खुद से शादी कर ली। युवती के इस कृत्य ने जहां सुर्खियां बटोरी वहीं आलोचना और सराहना की फेहरिश्त भी लंबी हो गई। वडोदरा की युवती क्षमा बिन्दु ऐसे तो 11 जून को खुद से शादी करने वाली थी, लेकिन लोगों को एक बार फिर चौंकाते हुए 8 जून को ही शादी कर ली। युवती की शादी की घोषणा के बाद कई तरह के विवादों से वह खुद को घिरती देख तय समय से उसने पहले शादी का निर्णय कर लिया।

संभवत: यह पहली शादी थी जिसमें न तो कई दूल्हा था और ना ही कोई बाराती। शादी में कोई पुजारी भी शामिल नहीं हुआ जिससे शादी की रस्में पूरी कराई जाती है। युवती का विरोध होने के बाद उसने 21 से अधिक पुरोहितों से विवाह कराने को लेकर सम्पर्क किया, लेकिन एक भी पुजारी उसके लिए राजी नहीं हुआ। पुरोहितों ने कहा कि हिन्दू शास्त्र में इस तरह खुद से शादी का कहीं कोई उल्लेख नहीं है। इस प्रकार के विवाह को सोलोगामी कहते हैं। भारत में इस प्रकार की पहली शादी अब वडोदरा की क्षमा बिंदु के नाम दर्ज हो गई। इटली के बाद इस प्रकार की शादी की कहीं भी मान्यता नहीं है। बिंदु ने कहा कि वे पहली भारतीय महिला है जिसने इस तरह की शादी की है।

विरोध होने के बाद बदला निर्णय
वडोदरा के सुभानपुरा रोड पर स्थित एक किराए के मकान में रहने वाली क्षमा बिंदु के आत्मविवाह के निर्णय का स्थानीय स्तर पर भी विरोध हुआ। क्षमा पूर्व में मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ आत्मविवाह करना चाहती थी। इसकी खबर मिलने पर पूर्व उप महापौर सुनीता शुक्ल ने विरोध किया। इसकारण क्षमा ने मंदिर में शादी करने की योजना टाल दी और तय समय से पूर्व विवाह कर लिया।

वीडियो पर मंत्रोच्चारण के बीच भरी मांग

वडोदरा शहर के सुभानपुरा में रहने वाली क्षमा बिंदु ने विवादों के बीच आत्मविवाह कर लिया। अपने संबंधियों और मित्रों की हाजिरी में अपने साथ शादी की। शादी की रस्मे और विधि पूरा करने के लिए पुरोहित नहीं मिलने पर बिंदु गंधर्व विवाह किया। उसने खुद ही मंगलसूत्र पहना और मांग में सिंदूर भरी। मोबाइल में वीडियो प्ले कर मंत्रोच्चारण किया गया। क्षमा की शादी में दो महिला मित्र और दो पुरुष मित्र हाजिर रहे। शादी करने के बाद उसने समर्थन देने वाले और हाजिरी देने वालों का आभार माना।

विवाह के बीच प्रसिद्धि से रही दूर
क्षमा ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि कोई भी मीडिया उसके घर या सोसायटी में नहीं आए। जिन लोगों को लगता है कि वह आत्मविवाह प्रिसिद्धि के लिए कर रही है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। वह तो हमेेशा से विचार करती थी कि वह सादगी से विवाह करेगी। वह अपने शादी के बीच राजनीति और मीडिया को बिल्कुल नहीं लाना चाहती है। उन्होंने ऑनलाइन बात करने का प्रस्ताव रखा। सोसायटी में उनके प्रति लोगों में नाराजगी है, सोसायटी के लोग नहीं चाहते कि मीडिया का यहां भीड़-भड़क्का हो। इसलिए वह किसी भी मीडिया
को अपने यहां आने देना नहीं चाहती है।