21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुभूति कोच के साथ आज से दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस

एयरक्राफ्ट जैसी सुविधा वाले अनुभूति कोच के साथ बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस दौड़ेगी। पश्चिम रेलवे ने पिछले माह एयरक्राफ्ट जैसी विशेषता व

2 min read
Google source verification
Shatabdi Express runs from today with Cognition coach

Shatabdi Express runs from today with Cognition coach

अहमदाबाद।एयरक्राफ्ट जैसी सुविधा वाले अनुभूति कोच के साथ बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस दौड़ेगी। पश्चिम रेलवे ने पिछले माह एयरक्राफ्ट जैसी विशेषता वाले अत्याधुनिक ‘अनुभूति कोच’ का अनावरण किया था। अब मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के बेड़े में ये कोच जोड़ा जाएगा। इस कोच में वायुयान की तरह आधुनिक सुविधाओं वाले आकर्षक आंतरिक सज्जा, एरगोनोमिकली डिज़ायन सीटें, हैंडफ्री नल सहित बेहतर मॉड्युलर शौचालय, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, प्रत्येक सीट के लिए ओवरहेड रीडिंग लाइट, जीपीएस आधारित यात्री प्रणाली, एंटी ग्राफिटी कोटिंग सहित विशेष बाहरी सज्जा इत्यादि जैसी विशेषताएं हैं।

इस कोच के साथ शताब्दी ट्रेन में 19 डिब्बे हो जाएंगे। बुधवार से 6 जनवरी तक 4 दिन की प्रायोगिक अवधि के लिए अनुभूति कोच की बुकिंग सोमवार से शुरू की गई। परिवर्तित ट्रेन संख्या 22009/10 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के लिए होगी तथा किराया वर्तमान दरों के अनुसार कैटरिंग चार्ज सहित होगा। टिकट पर यह भी प्रिंट होगा कि "यह कोच ट्रेन सं. 12009/10 शताब्दी एक्सप्रेस में जोड़ा जायेगा।


कार की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

साबरडेरी-तलोद रोड स्थित गढोडा-पाटिया के पास मंगलवार दोपहर को तलोद से हिम्मतनगर आ रहे कार चालक के एकाएक ब्रेक लगाने से कार अचानक पलट गई। जिससे रोड किनारे बेंच पर बैठे अगारी परिवार को चपेट में ले लिया, जिसमें दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। घटना में दो बच्चे व माता-पिता घायल हो गए। उन्हें हिम्मतनगर सिविल में भर्ती कराया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर को अहमदाबाद से निकुंज पटेल, मुकेश ठाकोर, महेश ठाकोर व अल्पेश परमार कार से तलोद होकर हिम्मतनगर आ रहे थे। इस दौरान गढोडा पाटिया के पास अचानक एकाएक ब्रेक लगाने से कार पलट गई। जिसकी वजह से कार रोड किनारे बेंच पर बैठे अगारी परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें करीना अगारी (७) व रोशन अगारी (४) की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा घटना में लक्ष्मीबेन, चंदूभाई अगारी व नकूल अगारी (८) व रवि अगारी भी घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायल अगारी परिवार को हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

उल्लेखनीय है कि अगारी परिवार राजस्थान के कोटडा गढी तहसील के खोखरा गावं के निवासी थे जो गढोडा में एक पटेल के यहां मजदूरी की थी। जिससे मजदूरी लेने जाने के लिए वह बच्चों को रोड किनारे स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक बेंच पर बैठा दिया था। इसी दौरान यह घटना घटी है।