
File photo
अहमदाबाद. शहर के ओढव स्थित गरीब आवास योजना के चार मंजिला आवास (शिवम फ्लैट) के छह ब्लॉक खाली कराने का निर्णय किया है। ये सभी फ्लैट जर्जिरत अवस्था में बताए गए हैं। हालांकि इन मकानों में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्हें मकान के बदले मकान मिलने चाहिए। बुधवार शाम तक पुलिस और मनपा की टीम ने इन आवासों में से कुछ मकानों को खाली भी करवाया है। ऐसे परिवारों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीक के रेन बसेरे में की गई है।
ओढव में गत रविवार रात को शिवम फ्लैट के २३ एवं २४ नंबर ब्लॉक के धराशायी होने के बाद दर्जनों परिवार यहां से स्वैच्छा से खाली कर चले गए। शिवम फ्लैट के यहां कुल ८४ ब्लॉक में से दो धराशायी होने के बाद ८२ ब्लॉक की स्थिति का मनपा टीम ने जायजा लिया। उस दौरान यहां के अन्य छह ब्लॉक के जर्जिरत अवस्था में होने की पुष्टि की गई। शिवम फ्लैट के ब्लॉक नंबर २६, ४१, ५७, ५८, ५९ एवं ६० को भयजनक घोषित किया गया है। इन ब्लॉक को तत्काल खाली कराने का निर्णय लिया गया है। इनमें रहने वालों को वैकल्पिक रूप से रेन बसेरा में रहने के लिए कहा गया है। कुछ परिवार रेन बसेरों में पहुंच भी गए हैं।
दूसरी ओर इन मकानों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें मकान के बदले मकान दिया जाए। इस संबंध में यहां के निवासियों ने इसके विरोध में रैली निकाल कर भी विरोध प्रदर्शन किया। यहां के ब्लॉक नंबर २६ में रहने वाले सोनू ठाकुर के अनुसार बुधवार शाम को सभी छह ब्लॉक से परिवारों को निकालने के प्रयास किए गए। उस दौरान भी परिवारों ने दूसरे मकान की मांग की।
गरीब आवासों में किराएदार ज्यादा
मनपा प्रशासन का दावा है ओढव के गरीब आवासों में किराए से रहने वाले लोगों की संख्या भी खूब है। जांच में पाया गया है कि लगभग सौ परिवार यहां किराए से रह रहे हैं। जबकि नियम के मुताबिक इन आवासों को किराए से नहीं दिया जाना चाहिए।
Published on:
29 Aug 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
