22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्वारका का सिग्नेचर ब्रिज जल्द निर्मित होगा: नितिन पटेल

-डिप्टी सीएम ने किया सर्किट हाउस का लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification
Dwarka, Signature bridge, Nitin Patel

द्वारका का सिग्नेचर ब्रिज जल्द निर्मित होगा: नितिन पटेल

अहमदाबाद. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि चार धामों में से एक धाम और प्रसिद्ध तीर्थ स्थली द्वारका का सिग्नेचर ब्रिज जल्द निॢमत होगा।
शनिवार को द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन के बाद इस ब्रिज का निरीक्षण करने आए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 700 करोड़़ के खर्च से निर्मित होने वाला इस ब्रिज की सुविधाएं लोगो को जल्द मिलने लगेगी। इस ब्रिज को जल्द बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे लाखों श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होने द्वारका में 5.31 करोड़ के खर्च से सर्किट हाउस का लोकार्पण किया।
पटेल के मुताबिक उन्हें उनके जन्म दिन पर भगवान द्वारकाधीश की ध्वजा और सर्किट हाउस के लोकार्पण का सद्भाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस तीर्थ स्थली में लाखों श्रद्धालु, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भगवान का आशीर्वाद लेने आते हैं। ऐसी स्थिति में सर्किट हाउस के लोकार्पण से द्वारका की सुविधा में वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद पूनम माडम के खंभालिया में भी द्वारका की तरह सर्किट हाउस बनाने की मांग को ध्यान में रखते हुए नए बजट में इसे शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय सांसद पूनमबेन माडम, पर्यटन मंत्री जवाहर चावड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।