
Gujarat: स्पेन की सिंगल मदर ने जामनगर से एक विशेष बच्चे को गोद लिया,Gujarat: स्पेन की सिंगल मदर ने जामनगर से एक विशेष बच्चे को गोद लिया
Single mother from Spain adopts a special child from Jamnagar
स्पेन की महिला ने जामनगर के कस्तूरबा स्त्री विकास गृह से एक विशेष बच्चे को गोद लिया। बच्चे को उसकी दत्तक माता को सौंपने की प्रक्रिया कलक्टर बी ए शाह ने की। बताया जाता है कि यह महिला सिंगल मदर है।
जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला बाल संरक्षण इकाई जामनगर के तहत कार्यरत श्री कस्तूरबा स्त्री विकास गृह में कलक्टर कार्यालय में कलक्टर बी ए शाह की उपस्थिति में बच्चे को उसकी दत्तक माता को सौंप दिया गया। इस अवसर पर कलक्टर ने विदेशी महिला से बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा करने और पर्याप्त देखभाल करने को कहा।स्पेन से अपने परिवार के साथ आई महिला ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे जामनगर के एक विशेष बच्चे की मां बनेंगी। बच्चे की मां बनने का मेरा सपना आज सच हो गया है। इस अवसर पर उन्होंने कलक्टर, जिला सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं कस्तूरबा स्त्री विकास गृह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निवासी अपर समाहर्ता बी.एन.खेर, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एम. आर पटेल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आर. जे शियार, कस्तूरबा स्त्री विकास गृह के अध्यक्ष करशन डांगर और बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
17 Apr 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
