17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Discovery Ride crash in Ahmedabad डिस्कवरी राइड टूटने से 2 लोगों की मौत मामले में संचालक सहित 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या (आईपीसी 304) और 114 की लगाई धारा  

2 min read
Google source verification
Kankariya

Discovery Ride crash in Ahmedabad डिस्कवरी राइड टूटने से 2 लोगों की मौत मामले में संचालक सहित 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर के कांकरिया बाल वाटिका में स्थित एम्यूजमेंट पार्क-2 में डिस्कवरी राइड टूटने के चलते हुई 2 लोगों की मौत के मामले में मणिनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
कांकरिया लेक फ्रंट के असिस्टेंट मैनेजर चिराग पटेल ने एम्यूज़मेंट पार्क-2 में डिस्कवरी राइड चलाने वाली कंपनी के संचालक, मैनेजर, ऑपरेटर, हेल्पर सहित 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि डिस्कवरी राइड की देखरेख, मरम्मत में लापरवाही बरतने के चलते और राइड के कमजोर होने के चलते राइड टूट गई, जिससे यह हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 29 जख्मी हैं। 32 लोगों के बैठने की राइड में क्षमता है, 31 लोग सवार थे।
२६ दिसंबर 2014 से यह राइड कांकरिया में गेट नंबर 5 के पास स्थित एम्यूजमेंट पार्क 2 में शुरू हुई थी।
कांकरिया में वर्ष 2012 से एम्यूजमेंट पार्क शुरू करने की प्रक्रिया हुई। मनपा ने निविदाएं आमंत्रित करके प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत एम्यूजमेंट पार्क शुरू करने की मंजूरी दी। वर्ष 2014 में एम्यूजमेंट पार्क शुरू हुआ, जिसमें अलग अलग राइड चालू की गई। डिस्कवरी राइड की मेंटेनेंस से जुड़ा सर्टिफिकेट भी 6 जुलाई को कांकरिया लेक फ्रंट पेश किया गया।
इस पार्क में डिस्कवरी राइड के अलावा 4 और बड़ी राइड जिसमें रिंग ऑफ फायर , मेवरिक, फ़्लाइंग चेयरर्स, चकडोल शामिल हैं, एवं बच्चों के लिए 10 प्रकार की अलग राइड चलती हैं।

दर्ज कराई है प्राथमिकी
एम्जूमेंट पार्क-2 में डिस्कवरी राइड के टूटने के चलते दो लोगों की मौत होने पर कांकरिया लेक फ्रंट के सहायक मैनेजर चिराग पटेल की ओर से मणिनगर थाने में राइड को चलाने वाली कंपनी के संचालक, मैनेजर, ऑपरेटर, हेल्पर सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
-डॉ.आर.के.साहू, निदेशक, कांकरिया प्राणी संग्रहालय