28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद शहर में बनेंगे छह मॉडल रोड

सी.जी. रोड की तर्ज पर...

less than 1 minute read
Google source verification
Six Model Road to be built in Ahmedabad city

अहमदाबाद शहर में बनेंगे छह मॉडल रोड

अहमदाबाद. मनपा का बजट पेश करने के दौरान स्थायी समिति के चेयरमैन अमूल भट्ट ने कहा कि शहर के पश्चिम भाग में स्थित सी.जी. रोड की तर्ज पर शहर में छह मॉडल रोड तैयार होंगे। हाल में सीजी रोड को विशेष पहचान दी जा रही है। इसी प्रकार से विशेष डिजाइन के सथ शहरके साइंससिटी रोड, कॉर्पोरेट रोड-सरखेज, निकोल रोड, वस्ताल रोड, मणिनगर रोड तथा असारवा रोड बनाए जाएंगे। बजट में इसके लिए तीस करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
राहगीरों के लिए एस्केलेटर के साथ ओवरब्रिज
शहर के कुछ जगहों पर यातायात अधिक होने के कारण राहगीरों को रोड पार करने में काफी परेशानी होती है। जिसे ध्यान में रखकर शहर की अतिव्यस्त सडक़ों पर एस्केलेटर के साथ ओवरब्रिज बनाने का निर्णय किया गया है। कैंप हनुमान मंदिर और कालू पुर रेलवे स्टेशन को जोडऩे वाली सडक़ पर फूट ओवरब्रिज व एस्केलेटर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मेंं बनाने का निर्णय किया गया है। आगामी दिनों में अन्य व्यस्त मार्गों पर भी इस तरह की सुविधाएं की जाएंगी।
लाल दरवाजा बस स्टेंड हेरीटेज थीम पर होगा विकसित
बजट में लालदरवाजा स्थित एएमटीएस बस स्टेंड को पांच करोड़ के खर्च से हेरीटेज रूप देने का प्रावधान किया है। आसपास के क्षेत्र व रास्तों जैसे सरदारबाग, भद्र किला, सरदार स्मारक भवन, ऐतिहासिक संस्था मजूर महाजन संघ, अपना बाजार, जिला पंचायत भवन तथा अन्य सडक़ों को भी हेरिटेज के रूप में विकसित किया जाएगा।