20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video…. स्मार्ट चश्मे से नेत्रहीनों की मशक्कतें होंगी कम, 10 लोगों को निशुल्क वितरण

डिवाइस युक्त चश्मे स्मार्ट फोन से कनेक्ट होकर देने लगेंगे संकेत

Google source verification

अहमदाबाद. Ahmedabad शहर की एक कंपनी की ओर से ऐसे चश्मे तैयार किए गए हैं जिनसे नेत्रहीनों का जीवन आसान हो जाएगा। इन चश्मों की बदौलत नेत्रहीनों को रुपयों को पहचान करने के अलावा रास्ते में वे ठीक से चल पाएंगे। इसके अलावा पढ़ाई और खरीदी में भी काफी हद तक राहत होगी।

शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र स्थित ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन (बीपीए) Blind People’s Association (BPA) कैंपस में मंगलवार को 10 लोगों को इस तरह के डिवाइस युक्त चश्मों का वितरण किया गया। मंगलवार को अहमदाबाद सारवार मंडल की ओर से इन चश्मों का वितरण किया गया। वैसे इन चश्मों की कीमत लगभग 10 हजार रुपए है लेकिन दानदाताओं की ओर से इनका निशुल्क वितरण किया गया। मंगलवार को इस कार्यक्रम में बीपीए के निदेशक डॉ. भूषण पुनानी, नंदनी रावल, ऊषाबेन अतुल कुमार, रोहित शाह भी मौजूद रहे।

देश में पहली बार ऐसे स्मार्ट चश्मे

बीपीए इंस्ट्रक्टर इवेंट मैनेजर दिनेश बहल ने बताया कि पहली बार स्वदेशी डिवाइस युक्त चश्मा बनाया है। अहमदाबाद की ही एक कंपनी ने इन्हें तैयार किया है। चश्मा के डिवाइस को मोबाइल फोन से कनेक्ट करने पर यह काम करना शुरू करेगा। आम चश्मे की तरह जब नेत्रहीन इसे पहनेगा तो उसकी कई परेशानियां गायब हो जाएंगी। नेत्रहीन को ऑडियो के माध्यम से संकेत मिलते रहेंगे। इससे नोट पहचाना जा सकेगा। चलते समय आगे के रास्ता में अवरोध के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि यह चश्मा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तर्ज पर काम करता है।