16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्किंग का स्मार्ट तरीका, क्यूआर कोड से संचालित होगा ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे

अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड पर देश का पहला स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया। यह तरीका बेहद आधुनिक है। इसमें स्लॉट में रखते ही अपने आप कारें लॉक हो जाएंगी। पार्किंग के बाद क्यूआर स्कैन करके ऑनलाइन भी भुगतान किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद में पार्किंग का स्मार्ट तरीका

अहमदाबाद में पार्किंग का स्मार्ट तरीका, क्यूआर कोड से संचालित होगा ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे

अहमदाबाद में ट्रैफिक की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अहमदाबाद नगर निगम ने इस ही बेतरतीब पार्किंग को रोकने के लिए एक नया प्रयोग किया है।

गुजरात की स्मार्ट सिटी अहमदाबाद में अब पार्किंग ने भी स्मार्ट बनने की ओर कदम बढ़ा दिए गए हैं। जहां यातायात की समस्या को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर पे एंड पार्किंग की शुरुआत की गई थी वहीं अब अहमदाबाद नगर निगम द्वारा स्मार्ट पार्किंग की शुरुआत की गई है।

अंधाधुंध पार्किंग पर लगेगी रोक

नगर निगम ने सिंधु भवन रोड पर गोटिला गार्डन के पास देश का पहला स्मार्ट पार्किंग पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। जिसमें चार मिनट तक कोई पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। जिसके बाद समय के अनुसार तय रकम का भुगतान करना होगा।

पहले 4 मिनट के लिए कोई शुल्क नहीं है, उसके बाद उस क्षेत्र के पार्किंग शुल्क के अनुसार पैसा लिया जाएगा। अगर प्रोजेक्ट सफल रहा तो शहर में 40 स्थानों पर 10 कारों की क्षमता वाली स्मार्ट पार्किंग डिवाइस लगाई जाएंगी।

स्मार्ट सिटी में आई नई स्मार्ट पार्किंग

मानेकटेक इनोवेशन ने इस स्मार्ट पार्किंग सिस्टम को विकसित किया है। यह देश का पहला ऑनलाइन स्मार्ट पार्किंग प्रोजेक्ट है। कार पार्क करने के बाद, लाल फ्लैप उठाया जाएगा और वाहन लॉक हो जाएगा। स्मार्ट पार्किंग पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करते ही लॉक खुल जाएगा। लेकिन अगर पांच मिनट के अंदर कार नहीं ले गए तो उसे दोबारा लॉक कर दिया जाएगा। चार मिनट बाद खड़ी कार अपने आप लॉक हो जाएगी। स्कैनिंग और पेमेंट के बाद ही पार्क की गई कारों को बाहर निकाला जा सकेगा और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

कैसे करें पेमेंट

सभी तरह की जानकारी भरने के बाद इसमें ऑनलाइन पेमेंट के बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आदि के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर वाहन पार्किंग नि:शुल्क की जा रही है। जब वाहन पार्किंग का समय पूरा हो जाए और भुगतान कर दिया जाए तो केवल 4 मिनट के भीतर ही वाहन को पार्किंग स्थल से हटाना होगा, अन्यथा चार्ज दोबारा वसूला जाएगा। ऑनलाइन स्मार्ट पार्किंग में वाहन चालक को बिना किसी मैन पावर के अकेले वाहन पार्क करने पर ऑनलाइन चार्ज देना होगा। यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो नगर निगम के सहयोग से स्मार्ट पार्किंग शुरू की जाएगी। नगर निगम द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।

स्कैनिंग और पेमेंट के बाद ही पार्क की गई कारों को बाहर निकाला जा सकेगा और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। फिलहाल इसका प्रयोग एक जगह पर किया गया। सफलता के बाद शहर के अन्य स्थानों पर भी स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी।