16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में बढ़ी तस्करी वाले सोना,सिगरेट की जब्ती

गुजरात में बीते कुछ महीनों में पुलिस, डीआरआई, कस्टम की ओर से तस्करी वाले सोने, सिगरेट व नकली ब्रांड की घड़ी, कपड़े, मोबाइल फोन व सिगरेट की जब्ती

2 min read
Google source verification
Gold

Gold

अहमदाबाद. फिक्की की ओर से आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि गुजरात में बीते कुछ महीनों में पुलिस, डीआरआई, कस्टम की ओर से तस्करी वाले सोने, सिगरेट व नकली ब्रांड की घड़ी, कपड़े, मोबाइल फोन व सिगरेट की जब्ती में बढ़ोत्तरी हुई है।


गुजरात सीआईडी क्राइम एंड रेलवे के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने सेमिनार का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीते छह महीनों में गुजरात पुलिस ने नकली वस्तुओं की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ५.२ करोड़ रुपए की घड़ी, मोबाइल एसेसरीज, कपड़े व सिगरेट को जब्त किया है। अभी भी बाजार में तस्करी करके लाई गई सिगरेट, डुप्लीकेट सॉफ्टवेयर, ऑटोमोबाइल पाट्र्स व फार्मास्युटिकल्स वस्तुओं की जब्ती को लेकर कदम उठाने की जरूरत है।


फिक्की की गुजरात स्टेट काउंसिल के अध्यक्ष राजीव वास्तुपाल ने कहा कि हमें तस्करी व नकली वस्तुओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। फिक्की की केसकेड की रिपोर्ट में सामने आया कि सरकार को तस्करीवाली वस्तुओं के चलते वर्ष २०१४ में ३९२३९ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। फिक्की केसकेड के सलाहकार पी.सी.झा व अन्य वक्ताओं ने भई अपने विचार व्यक्त किए।

नकली गुटका की तस्करी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), अहमदाबाद ने जानी-मानी कंपनी का नकली गुटका की तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस आरोप में डीआरआई ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह गुटका नवरंग ज्वैल्स एंड एक्सपोर्ट की डमी कंपनी के नाम से प्लास्टिक पाउच में कुवैत में भेजा जा रहा था। प्लास्टिक पाउच में गुटका के एक्सपोर्ट की अनुमति नहीं है।


डीआरआई अधिकारियों ने जानकारी के आधार पर पीपावाव पोर्ट पर आईसीडी लोनी से 40 इंच की ऊंचाई वाले कंटेनर से गुटका बरामद किया, जो कुवैत भेजा जा रहा था। गुटका का गोदाम दिल्ली में कंझावाला चौक के निकट गोदाम है। डीआरआई अधिकारियों ने इस आरोप में सलीम इस्माल डोला को गिरफ्तार किया, जो तस्करी सरगना था।

डीआरआई अधिकारियों ने गोदाम से 50.28 लाख रुपए का नकली गुटका बरामद किया, जो 3.02 करोड़ रुपए का मटीरियल जब्त किया। इसके अलावा, डीआरआई, जामनगर के अधिकारियों ने पीपावाव पोर्ट पर भी जांच कर 2.52 करोड़ रुपए के 42 लाख के प्लास्टिक पाउच बरामद किए। डीआरआई ने कुल मिलाकर 14 करोड़ रुपए का गुटका जब्त किया। कुवैत में गुटका प्रतिबंधित है, जहां ऊंचे दामों पर बाजार में बेचा जा रहा है। आरोपी सलीम डोला की निशानदेही पर डीआरआई अधिकारियों ने कस्टम क्लीयरिंग एजेंट संजय प्रभाकर को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें

image