
हर्षित कुमार ने कैट में 99.99 फीसदी अंक
अहमदाबाद. हर्षित कुमार धर्मेन्द्र कुमार ने हाल में आयोजित कॉमन एन्ट्रेस टेस्ट (कैट) की परीक्षा में 99.99 अंक हासिल किए हैं। अहमदाबाद में प्रहलादनगर के रहनेवाले हर्षित कुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)- गांधीनगर से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे हैं। उन्होंने शांति एशियाड स्कूल से बारहवीं तक पढ़ाई की है। इंजीनियरिंग करने के बाद कैट क्वालीफाइ करने का उनका बचपन से ही सपना रहा है। अब उनका सपना साकार होते नजर आ रहा है। खेलों के प्रति भी उनका अच्छा लगाव है। वे विभिन्न राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं भी जीते हैं। कैट में बेहतर प्रदर्शन को लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
प्रो. अमित को गोपाल रंजन प्रौद्योगिकी पुरस्कार
सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर (आईआईटी- गांधीनगर ) के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर अमित प्रशांत ने प्रतिष्ठित गोपाल रंजन प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2021 प्रदान किया जाएगा। गोपाल रंजन प्रौद्योगिकी पुरस्कार हर साल आईआईटी-रुड़की द्वारा किसी भारतीय नागरिक या आईआईटी-रुड़की के पूर्व छात्रों को मृदा विशेषताओं, नींव इंजीनियरिंग, भूमि सुधार, मृदा संरचना की परस्पर क्रिया, इंजीनियरिंग भूविज्ञान, भूमिगत संरचनाओं, रॉक यांत्रिकी, भारत में समुद्री संरचना सहित उपसतह के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।
प्रोफेसर अमित प्रशांत को यह पुरस्कार सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मौलिक मृदा यांत्रिकी से लेकर विभिन्न भू-तकनीकी संरचनाओं पर लागू कार्य तक के विषयों मे उनके महत्वपूर्ण शोध योगदान के लिए मिला है। यह पुरस्कार उन्हें आगामी महीनों में आईआईटी-रुड़की की ओर से आयोजित एक औपचारिक पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा।
अपने विचार साझा करते हुए प्रो अमित प्रशांत ने कहा कि मातृ संस्था की ओर से इस पुरस्कार के लिए चुना जाना सम्मान की बात है। प्रोफेसर प्रशांत ने रुड़की विश्वविद्यालय (अब आईआईटी-रुड़की) से इंजीनियरिंग में स्नातक और अमरीका के नॉक्सविले में टेनेसी विश्वविद्यालय से भू-तकनीकी इंजीनियरिंग में पीएचडी की है। उनका शोध दानेदार सामग्री के लिए आवश्यक मॉडलिंग, भू-तकनीकी संरचनाओं के संख्यात्मक मॉडलिंग, भूकंप भू-तकनीकी इंजीनियरिंग, और जियोसिंथेटिक्स के अनुप्रयोगों पर केंद्रित है।
Published on:
05 Jan 2022 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
