2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोला सिविल अस्पताल: दो सप्ताह में ही वायरल इन्फेक्शन के 3309 मरीज

-डेंगू के 74 मरीज आए सामने, बदले मौसम ने बढ़ाई बीमारी, दिन में गर्मी, सुबह-शाम सर्दी का अहसास

2 min read
Google source verification
सोला सिविल अस्पताल: दो सप्ताह में ही वायरल इन्फेक्शन के 3309 मरीज

सोला सिविल अस्पताल: दो सप्ताह में ही वायरल इन्फेक्शन के 3309 मरीज

.सोला सिविल अस्पताल: दो सप्ताह में ही वायरल इन्फेक्शन के 3309 मरीज
-डेंगू के 74 मरीज आए सामने, बदले मौसम ने बढ़ाई बीमारी, दिन में गर्मी, सुबह-शाम सर्दी का अहसास
अहमदाबाद. गुजरात में इन दिनों बदलते मौसम के बीच वायरल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। दिन में गर्मी और सुबह व शाम के समय सर्दी का मौसम है। इससे लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर के अकेले सोला सिविल अस्पताल में ही पिछले दो दिनों में वायरल इन्फेक्शन के 3309 केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं मच्छर जनित डेंगू के 74 मामलों की पुष्टि हुई है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार गत दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक वायरल इन्फेक्शन के 1838 तथा 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक इसके 1471 मामले सामने आए। मच्छरजनित रोग डेंगू की बात की जाए तो 2 से 8 अक्टूबर तक 36 और 9 से 15 अक्टूबर तक 38 मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि दोनों सप्ताह में डेंगू के संदिग्ध मामले 490 थे। इनमें से जांच कराने पर कुल 74 मामलों की पुष्टि हुई थी। मच्छरजनित रोग मलेरिया के भी दोनों सप्ताह में 980 मामले सामने आए थे। जांच होने के बाद सात मामलों की पुष्टि हुई थी। चिकुनगुनिया के भी संदिग्ध 96 मामलों में से छह पॉजिटिव आए हैं। इस अवधि में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या 10 सामने आई थी लेकिन जांच कराने पर इनमें से एक भी पॉजिटिव नहीं था।

दोहरी ऋतु के चलते बीमारी की गिरफ्त में आ रहे लोगफिजीशियन डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि इन दिनों दोहरी ऋतु है। जिसके चलते मौसमी बीमारी और वायरल इन्फेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। सुबह-शाम सर्दी है और दिन में गर्मी होती है। ऐसे में लोगों को दिन के समय ज्यादा ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए। सुबह को गर्म पानी से कुल्ला करना चाहिए।

एक सप्ताह से भी ज्यादा समय तक नहीं जा रहा बुखार

डॉ. गर्ग ने बताया कि इन दिनों लोग जिस वायरल इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। उसमें एक सप्ताह से ज्यादा समय तक लोगों को बुखार से राहत नहीं मिल रही है। हाथ-पैरों में दर्द के साथ लोगों को हल्की सर्दी भी घेरे हुए है। शुरुआत में यह इन्फेक्शन गले में रहता है। उस दौरान ही चिकित्सक के पास जाने पर यह फेफड़ों तक नहीं उतरेगा। यदि फेफड़ों में उतर जाता है तो मरीज लंबे समय तक गिरफ्त में रहता है।